गोरखपुर के डाक्‍टर ने गलती से दूसरे के खाते में भेज दिया 50 लाख, वापस मांगने पर नहीं मिल रही रकम

harshita's picture

RGA न्यूज़

अंतिम 50 लाख की किस्त की रकम कुछ गड़बड़ी के चलते जमीन मालिक की जगह पंजाब के एक खाताधारक के खाते में पहुंच गई। इस मामले में डा.राव ने बैंक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और अपना धन वापस दिलाने की मांग की है।

गोरखपुर, एक गलती से शहर के रेडियोलाजिस्ट डा.केएम राव के 50 लाख रुपये दूसरे के खाते में चले जाने का मामला प्रकाश में आया है। डाक्टर राव ने इसको लेकर बैंक प्रबंधन से शिकायत की है, लेकिन तीन माह गुजर जाने के बाद भी बैंक प्रबंधन उनकी शिकायत का निस्तारण नहीं करा सका है। डा.राव के मुताबिक उन्होंने महानगर के खजांची चौराहे के पास करीब छह माह पूर्व एक जमीन खरीदी थी, जिसका भुगतान उन्होंने केनरा बैंक के तारामंडल शाखा से आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट) के जरिए कई किस्तों में जमीन मालिक को किया था।

पंजाब के खातारधारक में चला गया पैसा

अंतिम 50 लाख की किस्त की रकम कुछ गड़बड़ी के चलते जमीन मालिक की जगह पंजाब के एक खाताधारक के खाते में पहुंच गई। इस मामले में डा.राव ने बैंक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और अपना धन वापस दिलाने की मांग की है। जिस पर बैंक ने उन्हें शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया है।

खाताधारक ने निकाल ली रकम

उधर केनरा बैंक ने डा.राव की शिकायत पर पंजाब के जिस पीएनबी के खाताधारक के खाते में गलती से धनराशि स्थानांतरित हुई है उसे अब तक चार बार रिमाइंडर भेज चुका है। पीएनबी बैंक प्रबंधन ने भी उधर से केनरा बैंक को पैसा दिलाने का भरोसा दिलाया है। केनरा बैंक की शिकायत के आधार पर पीएनबी के संबंधित शाखा ने खाते में अवशेष 92 हजार रुपये होल्ड भी करा दिया है, लेकिन शेष पैसा खाताधारक द्वारा निकाला जा चुका है।

डाक्‍टर ने खुद गलत नंबर पर रकम भेजी

केनरा बैंक केनरा बैंक के तारामंडल शाखा के प्रबंधक राजभूषण पांडेय का कहना है कि रेडियोलाजिस्ट डा.केएम राव ने दस-दस लाख कर पांच बार में 50 लाख रुपये आरटीजीएस किया था। आरटीजीएस फार्म पर उन्होंने गलत खाता संख्या का उल्लेख किया था, जिसके कारण सही खाताधारक के पास धनराशि जाने की बजाय दूसरे के खाते में स्थानांतरित हो गई। यह मामला जनवरी का है और उन्होंने अप्रैल में बैंक को इसकी जानकारी दी। बावजूद इसके पंजाब के जिस पीएनबी खाताधारक में धनराशि स्थानांतरित हुई है, उसे रिमांडर और मेल भेजकर धनराशि वापस कराने की कोशिश की जा रही है। उस खाते को होल्ड भी करा दिया गया है। समस्या के शीघ्र समाधान की कोशिश की जा रही है

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.