रामपुर में बिन ब्याही मां ने बच्ची को दिलाया पिता का नाम, पहले से शादीशुदा प्रेमी से क‍िया न‍िकाह, पढ़ें पूरा मामला

harshita's picture

RGA न्यूज़

असम से आई बिन ब्याही मां और उसकी चार माह की बच्ची को आखिरकार इंसाफ मिला।

असम की एक युवती रामपुर के युवक के प्‍यार में पड़ गई। दोनों चंडीगढ़ में ल‍िव इन में रहे। इसके बाद युवती ने ब‍िना शादी के ही एक बच्‍ची को जन्‍म द‍िया। इसके बाद बच्‍ची को प‍िता का नाम द‍िलाने के ल‍िए वह रामपुर पहुंच गई।

मुरादाबाद, मंडल  के रामपुर में असम से आई बिन ब्याही मां और उसकी चार माह की बच्ची को आखिरकार इंसाफ मिला। दो दिन की जद्दोजहद के बाद उसे प्रेमी का साथ मिला। प्रेमी ने उसके साथ निकाह कर लिया और उसे अपने घर ले गया। इसमें पुलिस, प्रोबेशन अधिकारी और महिला कल्याण अधिकारी की अहम भूमिका रही।

मामला थाना अजीमनगर क्षेत्र के एक गांव का है। यहां का युवक चंडीगढ़ में हेयर कटिंग सैलून पर काम करता था। करीब डेढ़ साल पहले उसकी दोस्ती असम की रहने वाली युवती से फेसबुक के जरिए हो गई। युवक ने उसे चंडीगढ़ बुला लिया, जहां दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। बाद में युवक अपने घर वापस आ गया। युवती के काफी बुलाने पर भी वह चंडीगढ़ नहीं गया, जिसके बाद युवती भी असम चली गई। दोनों फोन के जरिये एक दूसरे के संपर्क में थे। असम में युवती ने चार माह पहले एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उसने युवक का आधार कार्ड मांगा। युवक ने वाटसएप पर आधार कार्ड की फोटो भेज दी। इसी आधार कार्ड के पते पर युवती अपनी चार माह की बच्ची के साथ बुधवार को रामपुर आ गई। वह पहले अजीमनगर थाने पहुंची, जहां पुलिस ने मामला वन स्टाप सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद महिला कल्याण अधिकारी चारू लता कर्मचारियों और अजीमनगर पुलिस के साथ युवक केे घर पहुंची। तब पता लगा कि युवक तो पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। उसकी पत्नी तीसरी बार गर्भवती है। वन स्टाप सेंटर के कर्मचारी युवक को लेकर वापस आ गए। दोनों की काउंसलिंग की गई। दो दिन तक चली काउंसिलिंग के बाद युवक उसे अपने साथ रखने को तैयार हो गया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.