मुरादाबाद में उत्‍पीड़न से परेशान होकर विवाहिता ने दी जान, पर‍िवार के लोग बोले-दहेज के ल‍िए हुई हत्‍या

harshita's picture

RGA न्यूज़

ससुरालियों पर लगाया हत्या करने का आरोप।

मझोला थानाक्षेत्र में नवविवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। इसके बाद फारेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराने की कार्रवाई की। लिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मुरादाबाद, मझोला थानाक्षेत्र में नवविवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। इसके बाद फारेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराने की कार्रवाई की। मृतका के स्वजन ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मझोला थाना क्षेत्र के चिड़िया टोला निवासी अमन कोचिंग सेंटर में पढ़ाने का काम करते हैं। एक साल पहले अमन का विवाह अमरोहा जनपद के सैदनगली थानाक्षेत्र के जिहल की मढैया निवासी राजेंद्र सिंह की पुत्री रिंकी के साथ हुआ था। शादी में कार के साथ ही अन्य सामान दिया गया था। लेकिन ससुराल के लोग दहेज में 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। स्वजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल में सास व पति मानस‍िक व शारीरिक उत्पीड़न करते थे। कई बार बेटी ने इसकी शिकायत परिवार वालों से की थी। अमन ने अपने चचेरे साले कपिल को फोन करके रिंकी के फांसी लगाने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही मृतका के परिवार के लोग ससुराल पहुंच गए थे। पुलिस की पूछताछ में पति ने बताया कि वह कोचिंग सेंटर गया था। जबकि मां पड़ोस में किसी काम से गई थी। घर पर पत्नी रिंकी अकेली थी। जब मां वापस घर आई तो रिंकी के कमरे का दरवाजा बंद था। उन्होंने आवाज लगाई मगर अंदर कोई जवाब नहीं दिया। तब उन्होंने बेटे को फोन करके इस बात की जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने के बाद परिवार के सदस्यों ने जब दरवाजा तोड़कर देखा तो रिंकी का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। पुलिस की मौजूदगी में शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मृतका के स्वजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.