![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-feri_21761621.jpg)
RGA न्यूज़
फर्रुखाबाद और कुशीनगर जिले के रहने वाले बदमाश फेरी लगाकर स्मैक बेचते हैं। किसी को संदेह न इसके लिए अपने पास कपड़े की गठरी लेकर चलते है जिसके अंदर स्मैत को छिपाते हैं। पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गोरखपुर, कैंट पुलिस ने 18 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित फेरी लगाकर मोहल्ले में स्मैत बेचते थे। कपड़े की गठरी साथ में होने की वजह से पुलिस संदेह नहीं करती थी।
कैंट पुलिस को सूचना मिली की फर्रुखाबाद और कुशीनगर जिले के रहने वाले बदमाश फेरी लगाकर स्मैक बेचते हैं। किसी को संदेह न इसके लिए अपने पास कपड़े की गठरी लेकर चलते है, जिसके अंदर स्मैत को छिपाते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ऐसे फेरी वालों की तलाश में लग गई। प्रभारी निरीक्षक कैंट सुधीर सिंह रेलवे स्टेशन के पास तीन युवकों को गिरफ्तार किया।तलाशी लेने पर उनके पास 18 ग्राम स्मैक मिला। आरोपितों की पहचान फर्रुखाबाद के मीरापुर, ब्रह्मपुरी निवासी धर्मेन्द्र उर्फ ध्रुव सिंह, हीरा सिंह और कुशीनगर जिले के पडऱौना शिवाला मंदिर निवासी लल्लन प्रसाद मद्धेशिया के रूप में हुई। एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर दोपहर बाद कैंट पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।