![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-26_11_2020-murder_jagran_21102237_21761458_0.jpg)
RGA न्यूज़
विशेष टीम बनाकर जांच कराने की मांग की।
पाकबड़ा थाना क्षेत्र में शिक्षक अशोक चौधरी हत्याकांड को करीब एक साल बीत चुके हैं लेकिन अभी तक हत्याकांड के आरोपितों को नहीं पकड़ा गया। मृतक शिक्षक की पत्नी रानी चौधरी ने डीआइजी और एसएसपी से मुलाकात की।
मुरादाबाद, पाकबड़ा थाना क्षेत्र में शिक्षक अशोक चौधरी हत्याकांड को करीब एक साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक हत्याकांड के आरोपितों को नहीं पकड़ा गया। मृतक शिक्षक की पत्नी रानी चौधरी ने डीआइजी और एसएसपी से मिलकर विवेचना में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विशेष टीम बनाकर जांच कराने की मांग की।
बीते चार अगस्त 2020 को पाकबड़ा थानाक्षेत्र के गांव गुरैठा निवासी शिक्षक अशोक चौधरी गांव के पास ही घायल हालत में पड़े मिले थे। उपचार के दौरान आठ अगस्त को उनकी निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। मृतक के छोटे भाई ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पांच लोगों को नामजद किया गया था। मामले में कई विवेचक बदले गए मगर नतीजा कुछ भी नहीं निकला। अब स्वजनों ने डीआइजी और एसएसपी को ज्ञापन देकर विशेष टीम गठित कर जांच कराने की मांग की। कई बार इस वारदात के पर्दाफाश की आवाज उठाई जा चुकी है।