![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/24_06_2021-rail_logo1_21767827.jpg)
RGA न्यूज़
एआइआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र और संयुक्त महामंत्री केएल गुप्त ने ट्रैक मेंटेनरों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि ट्रैक मेंटेनरों को सेफ्टी शू और टूल किट तो मिल जाता है लेकिन रेनकोट सहित टोपी और ङ्क्षवटर जैकेट नहीं मिलता है।
गोरखपुर:- ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी- डिपार्टमेंटल कौंसिल (जेसीएम- डीसी) की वर्चुअल बैठक में दूसरे दिन भी दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशनों ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा के समक्ष कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) और नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे (एनएफआइआर) ने लोको पायलटों और गार्डों को मिलने वाले लाइन बाक्स को अचानक बंद किए जाने का विरोध किया। उन्होंने यथाशीघ्र आदेश को वापस लेने की मांग की।
ट्रैक मेंटेनरों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया
एआइआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र और संयुक्त महामंत्री केएल गुप्त ने ट्रैक मेंटेनरों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि ट्रैक मेंटेनरों को सेफ्टी शू और टूल किट तो मिल जाता है, लेकिन रेनकोट सहित टोपी और ङ्क्षवटर जैकेट नहीं मिलता है। जबकि रेलवे बोर्ड ने फरवरी 2018 में ही रेनकोट और ङ्क्षवटर जैकेट देने के लिए भी निर्देशित किया था। पूर्वोत्तर रेलवे सहित अन्य जोनल कार्यालयों में बोर्ड के दिशा-निर्देशों का भी अनुपालन नहीं हो रहा है। पदाधिकारियों ने चाइल्ड केयर लीव में 20 फीसद की कटौती को वापस लेने और रेलवे कालोनियों को दुरुस्त कराने की मांग की।
फ्रीज महंगाई भत्ता भुगतान के लिए किया प्रदर्शन
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने यांत्रिक कारखाना परिसर में फ्रीज महंगाई भत्ता भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने रेल मंत्रालय और रेलवे प्रशासन पर कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय और संयुक्त महामंत्री एके ङ्क्षसह ने चेतावनी दी कि फ्रीज महंगाई भत्ता व एरियर का भुगतान यथाशीघ्र नहीं हुआ तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा। उन्होंने बताया कि संघ रेलवे में गुप्त मतदान की लगातार मांग कर रहा है। इस मौके पर आरपी भट्ट, विजय पाठक, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि और ईश्चर चंद्र विद्यासागर आदि पदाधिकारी मौजूद थे।