RGA न्यूज़
तीन लाख के जेवर लेकर भाग निकला टप्पेेबाज।
बस्ती जिले के हर्रैया नगर पंचायत के रामलीला नगर मोहल्ले में काली मंदिर चौक पर स्थित अशोक कुमार की सराफा की दुकान से तीन लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
गोरखपुर, बस्ती जिले के हर्रैया नगर पंचायत के रामलीला नगर मोहल्ले में काली मंदिर चौक पर स्थित अशोक कुमार की सराफा की दुकान से तीन लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। अशोक कुमार के सराफा की दुकान पर सुबह दस बजे ग्राहक बनकर एक टप्पेबाज पहुंचा। उसने दुकानदार से सोने का लाकेट दिखाने को कहा। लाकेट पसंद न आने पर उसने और लाकेट दिखाने को कहा। एक लाकेट उसे पसंद आ गया।
तिजोरी से जेवर लेकर भाग निकला टप्पेबाज
भुगतान देने की बारी आई तो चाय पीने के बहाने बाहर निकल गया और बोला अभी उसका साथी रुपये लेकर आ रहा है। इसी बीच सराफा कारोबारी अशोक कुछ कार्यवश बगल की दुकान में चले गए। तिजोरी को लाक करना भूल गए। इसी बीच मौका देख टप्पेबाज तिजोरी से जेवर चोरी कर भाग निकला। एसएसआइ कन्हैया पांडेय के अनुसार दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
सड़क हादसे में बाइक सवार घायल
हर्रैया-बभनान मार्ग पर अटवा गांव के सामने तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में बाइक सवार हर्रैया थाना क्षेत्र के महुआपार गांव निवासी कप्तान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने उन्हें सीएचसी हर्रैया में भर्ती कराया।
ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर
बस्ती-बांसी मार्ग पर स्थित सरैया गांव के समीप रुधौली से बस्ती की तरफ जा रहे बाइक सवार एक ट्रक ने ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान रुधौली कस्बा निवासी नूर मोहम्मद के रूप में हुई।
शव मिलने की सूचना से हलकान रही पुलिस
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मटिहिनिया गांव के सिवान में शव होने की सूचना पर पुलिस हलकान रही। शाम छह बजे गांव के पूर्वी सिवान में पशु चरा रहे बच्चों ने गन्ने के खेत के बगल बोरे में कुछ बंधा हुआ देखा। बोरे पर मक्खियां भिनभिना रही थीं। बच्चों ने यह जानकारी गांव में जाकर दी। किसी ने पुलिस को बोरे में शव होने की सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो उसके अंदर गुड़ भरा हुआ मिला। प्रभारी थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजीव सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर दो सिपाही मौके पर गए थे। बोरे में शव नहीं बल्कि खराब गुड़ भरकर फेंका हुआ मिला।