![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/26_06_2021-sambhal_mp_burke_21773782.jpg)
RGA न्यूज़
सांसद ने कहा-मुस्लिम समाज में इस तरह की चीजें नहीं।
मंडल के सम्भल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने टीका लगवाने के बाद जारी बयान में कहा कि मतांतरण के जरिए भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है। जान बूझकर ऐसे मामलों को समाज के साथ जोड़ रही है।
मुरादाबाद, मंडल के सम्भल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने टीका लगवाने के बाद जारी बयान में कहा कि मतांतरण के जरिए भाजपा समाज को बांटने का काम कर रही है। जान बूझकर ऐसे मामलों को समाज के साथ जोड़ रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की यह पुरानी आदत है, जब भी चुनाव आता है तो वह समाज काे बांटने वाला काम करती है। आम जनता भाजपा के इस साजिश का भंडाफोड़ करेगी। सांसद ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तभी से ऐसे मुद्दों को सामने लाकर समाज काे बांटने का काम सरकार ने किया है। अब चुनाव आने वाला है तो मतांतरण के जरिए अपने वोट बैंक की राजनीति को भाजपा चमकाने में लगी है। अब तो जनता भी भाजपा के इस तरह के कृत्यों को समझ गई है। महंगाई को रोक पाने में भाजपा नाकाम साबित हुई है। ऐसे मुद्दो से ध्यान भटकाने के लिए मतांतरण का मामला सामने लाया गया है।
सांसद ने लगवाई वैक्सीन : सम्भल में कोरोना बीमारी को दुआ करके खत्म करने का बयान देने वाले सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने भी शुक्रवार को कोरोना का टीका लगवा लिया। उनके साथ में उनके पोते और समर्थकों ने वैक्सीनेशन कराया। सांसद ने वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि सभी को वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए। सपा सांसद ने कुछ दिन पहले कहा था कि कोरोना बीमारी के खात्मे के लिए सभी लोग दुआ करें। मुस्लिम समाज मस्जिदों में जाकर दुआ करेंं और हिंदू मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ करें। तभी यह बीमारी खत्म हो सकती है। इसके बाद वह बयान से पलट गए थे, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने अपने आवास पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुला लिया और खुद वैक्सीन लगवाई। इसके बाद उनके पोते जियाउर्रहमान बर्क व समर्थकों ने भी टीका लगवाया। कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने कि मैं सांसद हूं पूरे विश्व के अंदर कोरोना वायरस के आने के बाद सभी ने प्रयास करके जो वैक्सीन बनाई है। उस वैक्सीन को सभी को लगवा लेना चाहिए। मुझे वैक्सीन से कोई एतराज नही है। सभी वैक्सीन को लगवा लें।