Apple का सबसे सस्ता 5G iPhone! नेक्स्ट-जेन iPhone SE 2022 की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

 

iPhone SE 2020 स्मार्टफोन की फोटो दैनिक जागरण की है

एप्पल (Apple) अपने अपकमिंग iPhone 13 को जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में लगा है. माना जा रहा है कि iPhone 13 सीरीज़ को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसी के साथ अब iPhone में मिड रेंज स्मार्टफोन iPhone SE 2022 या iPhone SE 3 के लॉन्च की अफवाह सामने आ रही हैं. एप्पल एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के मुताबिक, ये एप्पल का सबसे सस्ता 5G फोन हो सकता है जिसे कंपनी 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है।

एप्पल का सबसे सस्ता 5G iPhone?

Kuo का कहना है कि आने वाला iPhone SE 2022 'अब तक का सबसे सस्ता 5G iPhone' होगा. गौर करने वाली बात है कि अभी तक iPhone 12 Mini सबसे सस्ता 5G iPhone है. यह यूएस में 699 डॉलर और भारत में 69,990 रुपये में बिकता है। अगर कुओ की रिपोर्ट वास्तव में सही है, तो iPhone SE 2022 की कीमत 70 Grand से कम हो सकती है. दूसरी ओर, यह iPhone SE 2020 की तुलना में ज्यादा महंगा होगा, जो भारत में 39,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है।

iPhone SE 2022 का डिजाइन

Kuo के अनुसार नए स्मार्टफोन में मौजूदा 4.7-इंच iPhone SE के समान डिज़ाइन होगा, जिसमें कई दूसरे बड़े प्रोसेसर अपग्रेड होगा. अगली पीढ़ी का iPhone SE, यानी iPhone SE 2022, मौजूदा iPhone SE मॉडल के डिजाइन में लगभग समान भी हो सकता है.

iPhone SE 2022 के स्पेसिफिकेशन

वहीं, DSCC एनालिस्ट रॉस यंग ने अपकमिंग iPhone SE मॉडल के स्पेसिफिकेशन को शेयर किया था. जिसके मुताबिक, iPhone SE 2020 सक्सेसर 2022 में जारी किया जाएगा और यह 4.7-इंच LCD डिस्प्ले के साथ आएगा. इसके अलावा, एनालिस्ट ने कहा था कि iPhone SE 2022 में सब-6GHz बैंड के साथ 5G कनेक्टिविटी के लिए सपोर्ट होग

iPhone SE 2020 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन डीटेल्स की बात करें तो आईफोन एसई में 4.7 इंच का Retina HD डिस्प्ले है, जो कि वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। A13 Bionic चिपसेट और 3rd Gen Neural Engine प्रोसेसर से लैस इस फोन में 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ ही 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में 1821 mAh की बैटरी है जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.