![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-workout_news1_21775584.jpg)
RGA न्यूज़
पुरानी बस्ती पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय वाहन चोर पकड़ बरामद किए वाहन। सौ.पुलिस विभाग
बस्ती पुलिस के हाथ एक और कामयाबी लगी है। इस बार चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर चोरों को सरगना सहित पकड़ने में सफलता मिली है। तीनों बिहार के रहने वाले हैं।पुलिस ने उनके पास से चोरी के पांच चारपहिया वाहन बरामद किए हैं।
गोरखपुर, बस्ती पुलिस के हाथ एक और कामयाबी लगी है। इस बार चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर चोरों को सरगना सहित पकड़ने में सफलता मिली है। तीनों बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी के पांच चारपहिया वाहन बरामद किए हैं, इनमें तीन पिकअप व दो कार शामिल है।
कार में से तीन लोगों को पकड़ा
पुरानी बस्ती के प्रभारी थानाध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक व स्वाट टीम प्रभारी विकास यादव व सर्विलांस सेल प्रभारी अनिल कुमार की संयुक्त टीम ने एक सूचना के आधार पर रात दो बजे हाईवे पर परसा जाफर गांव के पास एक बलेनो कार को रोक कर उनमें मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उनकी निशानदेही पर चैनपुरवा ओवर ब्रिज से मनौरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित एक पुराने मकान से चोरी की तीन पिकअप और एक मारुति जेन कार बरामद की गई। पूछताछ के दौरान वाहन चोरों की पहचान युनूस अली निवासी बिंदुसार बुजुर्ग थाना मुफसिल जनपद सिवान, रमेश कुमार शाह निवासी निर्मल टोला मोहम्मदपुर थाना बरौली जनपद गोपालगंज व शौकत अली निवासी सरैयागंज थाना नगर जनपद मुजफ्फरपुर के रूप में हुई। इनके विरुद्ध वाहन चोरी, बरामदगी, धोखाधड़ी, कूट रचना आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
18 जून को पिकअप उड़ाने वालों की तलाश में थी पुलिस
पुरानी बस्ती पुलिस 18 जून को थाना क्षेत्र से चोरी हुए प्रदीप कुमार गुप्ता के पिकअप की तलाश में थी। हाईवे पर अमौली पेट्रोल पंप के सामने से पिकअप उड़ाने वालों की तलाश में पुरानी बस्ती पुलिस के साथ ही स्वाट व एसओजी टीम लगी थी। इसी बीच पुलिस को यह कामयाबी मिल गई। पूछताछ के दौरान पकड़े गए वाहन चोरों ने बताया कि उन्होंने 17 जून को को हर्रैया कस्बे से मारुति जेन कार चुराई थी। इसी रात अमौली पेट्रोल पंप के पास से पिकअप चुराया था। नौ जून की रात हर्रैया से पिकअप चुराया था। इसका नंबर बदलकर बिहार का फर्जी नंबर लगा दिया गया था। एक पिकअप रायबरेली से चुराई गई थी। बलेनो गाड़ी के बारे में वह जानकारी नहीं दे पाए।