![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-mureder_news_21775382.jpg)
RGA न्यूज़
सोनौली क्षेत्र के जुगौली में घटस्थल पर स्वजन से वार्ता करते एसपी प्रदीप गुप्ता।
महराजगंज जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जुगौली गांव में रास्ते के विवाद को लेकर चाकूबाजी में घायल जेहरुदीन की मौत पीजीआइ लखनऊ ले जाते समय हो गई जबकि चार अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन सुबह कोतवाली पहुंच गए।
गोरखपुर, महराजगंज जिले के सोनौली कोतवाली क्षेत्र के जुगौली गांव में रास्ते के विवाद को लेकर चाकूबाजी में घायल जेहरुदीन की मौत पीजीआइ लखनऊ ले जाते समय हो गई, जबकि चार अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन सुबह कोतवाली पहुंच गए। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की बात सुनते ही वह आक्रोशित हो गए और कोतवाली का घेराव कर विरोध जताया। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण माने। कोतवाली पुलिस ने छह लोगों पर हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
कार सवार लोग करने लगे गाली-गलौज
कोतवाली में दिए तहरीर में निजामुद्दीन ने बताया कि शाम 7:15 बजे भाई जहरूद्दीन व कलामुद्दीन के साथ गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद गेट से बाहर निकल रहे थे कि घात लगाए कार में बैठे गांव के ही लोग गाली-गलौज करने लगे। जब तक वह कुछ समझ पाते विरोधियों ने चाकू, तलवार व गड़ासे से हमला कर दिया। जिससे सड़क पर गिर सभी लोग लहूलुहान हो गए।
घायलों काे कराया गया प्राइवेट अस्पताल में भर्ती
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित फरार हो गए। सभी को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गोरखपुर मेडिकल कालेज और वहां से लखनऊ ले जाते समय बस्ती के पास जहरुद्दीन की मौत हो गई है। जबकि कलामुद्दीन सहित अन्य का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद गांव में पीएसी व तीन थानों की फोर्स शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तैनात की गई हैं। एसपी प्रदीप गुप्ता जुगौली गांव का दौरा कर पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने बताया कि गांव के निजामुद्दीन की तहरीर पर शमशुलहक, परवेज, फिरोज, शुशीहाल, इरफान और अब्दुल अहद के खिलाफ हत्या, गैर इरादतन हत्या, मारपीट, बलवा, गाली गलौज सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य चार की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश डाली जा रही है।