RGA न्यूज़
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
अगवानपुर में आपसी रंजिश में कहासुनी होने के बाद दो पक्षों में पथराव व फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है।
मुरादाबाद, अगवानपुर में आपसी रंजिश में कहासुनी होने के बाद दो पक्षों में पथराव व फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर चौकी के मुहल्ला नियारीयान निवासी नौशाद अहमद व अशरफ आपस में रिश्तेदार हैं। कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। शुक्रवार की रात नौशाद का भतीजे लुकमान व अशरफ के भतीजे काले में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, कुछ ही देर में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव के साथ हवाई फायरिंग की। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था। पुलिस ने इस मामले में आरोपित दाउद, आशू, इसरार, रऊफ व नौशाद को गिरफ्तार कर शांतिभंग में कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की है।