![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/IMG-20210611-WA0001_150.jpg)
RGA न्यूज़
गोरखपुर में भाजपा ने ब्लाक प्रमुखों को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी है।
गोरखपुर में भाजपा की नजर अब ब्लाक प्रमुख चुनाव पर है। पार्टी की पूरी कोशिश है कि अधिक से अधिक ब्लाक प्रमुख उनकी पार्टी से चुने जाएं जिससे विधानसभा चुनाव में भाजपा को बूथ स्तर पर मजबूत करना आसान हो सके।
गोरखपुर, जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर कब्जा करने के बाद उत्साहित भाजपा की नजर अब ब्लाक प्रमुख चुनाव पर है। पार्टी की पूरी कोशिश है कि अधिक से अधिक ब्लाक प्रमुख उनकी पार्टी से चुने जाएं, जिससे विधानसभा चुनाव में भाजपा को बूथ स्तर पर मजबूत करना आसान हो सके। इसे ध्यान में रखकर ही पार्टी ने ब्लाक प्रमुख चुनाव में जीत की जिम्मेदारी विधायकों पर सौंपी है। विधायकों से कहा गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले ब्लाक में पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में पूरा जोर लगा दें। इस जीत-हार से क्षेत्र में उनकी पैठ का मूल्यांकन होगा। जिम्मेदारी मिलने के बाद विधायकों ने इसे लेकर समीकरण साधना शुरू कर दिया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद अब ब्लाक प्रमुख चुनाव पर भाजपा की है पैनी नजर
उधर ब्लाक प्रमुख पद के लिए जिताऊ प्रत्याशी की तलाश भी पार्टी ने शुरू कर दी है। प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी जिले स्तर पर इसे लेकर बनी कोर कमेटी को सौंपी गई है। इस कमेटी जनप्रतिनिधि, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी शामिल हैं। कमेटी ने प्रत्याशी चयन के लिए स्क्रिनिंग शुरू कर दी है। पार्टी सूत्रों की मानें तो कुछ ब्लाक के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम की सूची क्षेत्रीय अध्यक्ष को सौंप दी गई है। हालांकि भाजपा इसे लेकर फिलहाल अपने पत्ते नहीं खोल रही।
जिले की कोर कमेटी से मांगे जा रहे सामाजिक समीकरण साधने वाले प्रत्याशी के नाम
प्रत्याशी चयन में कोर कमेटी ऐसे नाम तलाश रही है, जो हर स्तर पर सामाजिक समीकरण साधने में सक्षम हो। इसके अलावा जन के साथ धन से भी मजबूत हो। हालांकि पार्टी का इस बात पर भी जोर है कि यदि प्रत्याशी बनने को लेकर पार्टी कैडर के व्यक्ति की दावेदारी हो तो उसे प्राथामिकता दी जाए।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी का प्रदेश नेतृत्व भी इस चुनाव को गंभीरता से ले रहा है। नेतृत्व का मानना है कि ब्लाक स्तर पर अगर पार्टी मजबूत रहेगी तो गांव स्तर पर उसे मजबूती खुद-ब-खुद मिल जाएगी। इसका सीधा प्रभाव विधानसभा चुनाव में पडऩे वाले वोट पर पड़ेगा।