

RGA न्यूज़
गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
बीकाम द्वितीय वर्ष की परीक्षा 29 जुलाई और तृतीय वर्ष की परीक्षा 30 जुलाई से शुरू होगी। यह परीक्षाएं चार अगस्त को सम्पन्न होंगी। बीएससी कृषि भाग दो और अंतिम वर्ष की परीक्षा 31 जुलाई से शुरू होकर चार अगस्त तक चलेगी।
गोरखपुर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-21 की वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। बीए और बीएससी भाग दो और भाग तीन की परीक्षा 27 जुलाई से शुरू हो रही है। नौ अगस्त तक सभी परीक्षाएं संपन्न कर ली जाएंगी।
राष्ट्र गौरव, पर्यावरण एवं मानवाधिकार अध्ययन विषय की विशेष परीक्षा के लिए 10 अगस्त की तारीख सुनिश्चित की गई है। डेड़ घंटे की परीक्षा सुबह और शाम दोनों पाली में आयोजित होगी। सुबह की पाली का समय आठ बजे से साढ़े नौ बजे निर्धारित किया गया है जबकि शाम की पाली परीक्षा दो बजे से शुरू होकर शाम साढ़े तीन बजे तक चलेगी।
यह है परीक्षा का कार्यक्रम
बीकाम द्वितीय वर्ष की परीक्षा 29 जुलाई और तृतीय वर्ष की परीक्षा 30 जुलाई से शुरू होगी। यह परीक्षाएं चार अगस्त को सम्पन्न होंगी। बीएससी कृषि भाग दो और अंतिम वर्ष की परीक्षा 31 जुलाई से शुरू होकर चार अगस्त तक चलेगी। बीएससी गृह विज्ञान की द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष की परीक्षा की शुरुआत 29 जुलाई से होगी। एमए अंतिम वर्ष की परीक्षाएं भी 27 जुलाई से शुरू होकर सात अगस्त तक सम्पन्न होंगी। एमकाम अंतिम वर्ष की परीक्षाएं पांच से सात अगस्त के बीच आयोजित की जाएंगी।
अनुशासनहीनता मानी जाएगी परीक्षा का बहिष्कार
परीक्षा नियंत्रक डा. अमरेंद्र कुमार सिंह ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी करने के बाद कहा कि किसी भी दशा में परीक्षा का बहिष्कार अनुशासनहीनता मानी जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों के लिए फिर से परीक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी। परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
वेबसाइट पर अपलोड की गई पूरी जानकारी
विस्तृत जानकारी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि स्नातक की परीक्षा में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि परास्नातक की परीक्षा में बहुविकल्पीय और वर्णनात्मक दोनों तरह के सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा प्रणाली में यह बदलाव कोविड संक्रमण के चलते किया गया है।