चार बेटियां होने पर रहता था नाराज, लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी मारकर कर दी पत्‍नी की हत्‍या

harshita's picture

RGA न्यूज़

तेनुआ असनहरा गांव में घटना स्थल पर पहुंचे सीओ धनंजय सिंह कुशवाहा।

बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के तेनुआ असनहरा गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। गोंडा के कोल्हारे ने 17 वर्ष पूर्व अपनी बेटी सुनीता की शादी सोनहा थाना क्षेत्र के तेनुआ असनहरा निवासी रामसुंदर पुत्र रामेश्वर के साथ की थी।

गोरखपुर, बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के तेनुआ असनहरा गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। गोंडा जनपद के सोनबरसा गांव निवासी कोल्हारे ने 17 वर्ष पूर्व अपनी बेटी सुनीता की शादी सोनहा थाना क्षेत्र के तेनुआ असनहरा निवासी रामसुंदर पुत्र रामेश्वर के साथ की थी।

लगातार चार बेटियां हुईं, उसके बाद एक बेटा

दोनों से लगातार चार बेटियां अंकिता, अंशू, महिमा व राधिका पैदा होने के बाद एक बेटा बंटी हुआ, जो इस समय तीन वर्ष का है। कुछ दिन तक तो दोनों के संबंध ठीक रहे, लेकिन लगातार बेटियां पैदा होने से दोनों के दांपत्य जीवन में खटास आने लगी। वह पत्नी पर शक भी करने लगा। इसके कारण वह अपनी पत्नी को अक्सर मारता-पीटता था। कई बार मामला थाने तक भी पहुंचा। सुबह कहासुनी के बाद पति ने सुनीता की पिटाई शुरू कर दी।

मां को पिटता देख चिल्लाने लगे थे बच्चे

मां को पिटता देख बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। आसपास के लोग बच्चों की आवाज सुनकर पहुंच गए ,नहीं तो वह बच्चों को भी मार देता। सुनीता के जीवन के दुखद अंत की घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रुधौली धनंजय सिंह कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्र फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सुनीता के शव को कब्जे में ले लिया। सुनीता के भाई रामबहोर की दी तहरीर पर आरोपित पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बच्चों को उनके मामा को सौंप दिया है।

सरैया चौराहे पर गोली चलाने के मामले में चार गिरफ्तार

24 जून को पैकोलिया थाना क्षेत्र के सरैया चौराहे पर टेंट बुक कराने के बहाने मनबढ़ों द्वारा दो युवकों को बुलाकर उन्हें मारने-पीटने और उन पर फायङ्क्षरग करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली की सरैया चौराहे पर गोली चलाने वाले अंकित वर्मा निवासी ककरहिया थाना हर्रैया, सूरज गौतम निवासी जीतीपुर थाना पैकोलिया, राजकुमार यादव निवासी लोहरौली थाना पैकोलिया व मोनू उर्फ श्रीतेश ङ्क्षसह निवासी हुडरा कुंवर थाना हर्रैया जनपद बस्ती हाल मुकाम नरसिंहपुर थाना पैकोलिया, परसा तिराहे के पास मौजूद हैं। पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर चारों को गिरफ्तार कर लिया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.