![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/30_06_2021-murder_case_21785573_0.jpg)
RGA न्यूज़
बुधवार की रात में 11 बजे सुनील शौच के लिए गांव किनारे स्थित पोखरा के पास गया था। वहां पहले से मौजूद गांव के राजू और अंकित से किसी बात पर उसका विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर आरोपितों ने चाकू से सुनील के पेट में हमला कर दिया
गोरखपुर, गुलरिहा के मोगलहा में बुधवार की रात कहासुनी होने पर मनबढ़ों ने फल विक्रेता पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर स्थिति में स्वजन उसे मेडिकल कालेज ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक अपनी ससुराल में रहता था। ससुर ने गांव के दो युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
ससुराल में रह रहा था युवक
महराजगंज जिले के सिसवा थाना के खुरुहर निवासी चौथी अपने दामाद सुनील के साथ किराए पर कमरा लेकर गुलरिहा थाना क्षेत्र के मोगलहा में परिवार के साथ रहते हैं। सुनील ठेले पर फेरी लगाकर फल बेचता था। बुधवार की रात में 11 बजे सुनील शौच के लिए गांव किनारे स्थित पोखरा के पास गया था। वहां पहले से मौजूद गांव के राजू और अंकित से किसी बात पर उसका विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर आरोपितों ने चाकू से सुनील के पेट में हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में सुनील कमरे पर पहुंचा और ससुर चौथी को घटना की जानकारी दी। स्वजन गंभीर स्थिति में सुनील को मेडिकल कालेज ले गए जहां उपचार के दोरान उसकी मौत हो गई। चौकी कि तहीर पर गुलरिहा पुलिस ने मोगलहा निवासी राजू व अंकित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि आरोपितों की तलाश चल रही है।
संबंधों के विवाद में हुई वारदात
हत्यारोपितों की तलाश में जुटी पुलिस घटना की वजह मालूम करने में जुटी है। अब तक की छानबीन में संबंधों के विवाद में वारदात होने की बात कही जा रही है। पुलिस की माने तो सुनील की दोस्ती एक महिला से थी। इसकी पुष्टि के लिए पुलिस उसके फोन को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।