![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-women_problem_21762464_1.jpg)
RGA न्यूज़
गोरखपुर में पुलिस ने डाक्टर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने दुष्कर्म व धमकी देने के आरोप में डा. अभयनंदन सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि बीते 28 सितंबर को अस्पताल मालिक ने उसे अस्पताल पर बुलाया और आपरेशन थियेटर में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
गोरखपुर, चिलुआताल थाना पुलिस ने दुष्कर्म व धमकी देने के आरोप में मेडिकल रोड पर स्थित रूद्र हास्पिटल के मालिक डा. अभयनंदन सिंह पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि बीते 28 सितंबर को अस्पताल मालिक ने उसे अस्पताल पर बुलाया और आपरेशन थियेटर में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे मुकदमा दर्ज ना दर्ज कराने की धमकी दी थी। पीड़िता ने इस मामले में एडीजी से गुहार लगाई थी। एडीजी के निर्देश पर चिलुआताल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
यह है मामला
महिला ने थाने में दिए गए तहरीर में देकर कहा कि वह महराजगंज जिले में स्वास्थ्यकर्मी है। इसके चलते उसका चिकित्सक के पास आना जाना था। चिकित्सक ने हास्पिटल खोलने के लिए उससे मदद मांगी। महिला ने इसके लिए चिकित्सक को रुपये दिये थे, लेकिन चिकित्सक वह रुपये उसे लौटा नहीं रहे थे। कई बार रुपये मांगने पर वह धमकी देने लगे। बीते 28 सितंबर को चिकित्सक ने उसे रुपये देने के लिए अस्पताल पर बुलाया और ओटी में लेकर जाकर दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। उसके साथ दुष्कर्म किया।
थाने मेें नही दर्ज हुआ मुकदमा
महिला का आरोप है कि चिकित्सक ने उसे हत्या की धमकी दी थी इस डर से वह थाने पर नहीं गई। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि बीते 8 फरवरी को खजांची चौक के पास आरोपित ने उसकी स्कूटी पर झपट्टा मारा था। इसकी शिकायत उसने शाहपुर थाने में की थी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
एडीजी से शिकायत की तब दर्ज हुआ मुकदमा
थाने में मुकदमा दर्ज न होने के कारण उसने मामले की शिकायत एडीजी अखिल कुमार से की। एडीजी के निर्देश पर पुलिस आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी है। एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी का कहना है कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।