मुरादाबाद में पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस नेताओं ने बदली रणनीति

harshita's picture

RGA न्यूज़

छठवें जोनल प्रशिक्षण में छह व सात जुलाई को गाजियाबाद में प्रतिभाग करेगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान प्रदेश में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव कर लिया है। एकला चलो के सिद्धांत पर चलकर कांग्रेस जिलेवार संगठन को 2022 की चुनावी जंग के लिए धार देने में लगी ह

मुरादाबाद, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान प्रदेश में हुए सियासी घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव कर लिया है। एकला चलो के सिद्धांत पर चलकर कांग्रेस जिलेवार संगठन को 2022 की चुनावी जंग के लिए धार देने में लगी है। कांग्रेस प्रदेश में एक से आठ जुलाई तक जोन स्तर पर अलग अलग दो दिवसीय प्रशिक्षण पाठशालाएं आयोजित करेगी, जिसमें मुरादाबाद जनपद छठवें जोनल प्रशिक्षण में छह व सात जुलाई को गाजियाबाद में प्रतिभाग करेगा।

प्रदेश कांग्रेस द्वारा बाकायदा परिपत्र जारी करते हुए पूरे प्रदेश को सात जोन में बांट दिया गया है। प्रत्येक जोन में दो दो या तीन तीन मंडलों के प्रत्येक जिले के अध्यक्षों को ब्लाक अध्यक्षों व चुनिंदा जिला पदाधिकारियों के साथ चुनावी प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुरादाबाद जनपद के अध्यक्ष व पदाधिकारी आगामी छह व सात जुलाई को गाजियाबाद में छटे जोन शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक पंकज मलिक होंगे, जो कि 12 जनपदों के 168 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। इसमें सत्तारूढ़ दल की कूटनीति की काट कैसे करनी है। कांग्रेसियों को इसके बारे में बताया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर के हवाले से प्रवक्ता सुधीर पाठक ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने के लिए जिले के सभी ब्लाक अध्यक्षों के अलावा जिले के भी चुनिंदा पदाधिकारियों को सूचीबद्ध किया जा रहा है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.