RGA न्यूज़
बीते तीन सालों से जमे होमगार्डों को हटाने का आदेश जारी कर दिया।
मझोला थाना क्षेत्र के गिन्नौर दी माफी गांव के पास हुए हादसे के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 19 लोग घायल हुए थे इनमें से कुछ का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है।
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के गिन्नौर दी माफी गांव के पास हुए हादसे के दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 19 लोग घायल हुए थे, इनमें से कुछ का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। हाईवेे पर वाहनों को रोककर अवैध वसूली के चलते हुए इस हादसे के बाद बुधवार को इस मामले में एसएसपी पवन कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। व्यवस्था में सुधार के लिए यातायात विभाग में बीते तीन सालों से जमे होमगार्डों को हटाने का आदेश जारी कर दिया।
सोमवार को हुए हादसे में मृतकों में यातायात विभाग का एक सिपाही भी शामिल था, वहीं एक घायल सिपाही का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के छह लोगों के खिलाफ मझोला थाने में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही यातायात निरीक्षक को जेल भेज दिया गया है। अभी इस मामले में एक यातायात सिपाही के साथ ही दो होमगार्डों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। इस मामले में एसएसपी पवन कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला होमगार्ड कमांडेंट को भेजे पत्र में कहा है कि बीते तीन साल से जो भी होमगार्ड यातायात विभाग में तैनात हैं, उन्हें दूसरे स्थानों में भेजने की कार्रवाई की जाए, वहीं उनके स्थान पर नए होमगार्डों को यातायात विभाग में तैनात किया जाए। मौजूदा समय में यातायात विभाग में 170 होमगार्ड कार्यरत हैं। यातायात पुलिस के साथ चौराहों के साथ ही कार्यालयों में व्यवस्था संभालने का काम यही होमगार्ड करते हैं। जिला कमांडेंट मनोज सिंह बघेल ने बताया कि एसएसपी का पत्र उन्हें मिल चुका है। अभी तक हुई गणना में लगभग सौ होमगार्ड ऐसे हैं, जो बीते तीन सालों से यातायात विभाग में कार्यरत हैं। ऐसे में इन होमगार्डों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इनके स्थान में नए होमगार्ड यातायात विभाग को सौंपे जाएंगे।