तुम्हारी मां की तरह तुमको भी मारकर दफना दूंगा, नशे में नौकर ने बच्‍चों से कहा तो खुल गया मह‍िला की हत्‍या का राज

harshita's picture

RGA न्यूज़

अवैध संबंधों के शक में पत्नी की गला घोंटकर मजदूर ने कर दी थी हत्या।

अवैध संबंध के शक में एक मजदूर ने गन्‍ने के खेत में पत्‍नी को धोखे से बुलाकर गला घोंटकर उसकी हत्‍या कर दी। इसके बाद 40 द‍िन अपने माल‍िक को गुमराह करता रहा। कहता रहा क‍ि पत्‍नी के अवैध थे वह अपने आश‍िक के साथ भाग गई है।

मुरादाबाद, अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी का गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया था। करीब 40 दिन बाद नशे की हालत में जब उसने बच्चाें को डांटते हुए इस बात का जिक्र किया तो घर के मालिक के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल थाने में जाकर घटना की सूचना दी। जिसके बाद छजलैट थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर गन्ने के खेत में खोदाई करवाकर शव को बरामद करने के साथ पोस्टमार्टम को भेजा। वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

सम्‍भल जनपद के थाना रजपुरा ग्राम कमालपुर निवासी काले अपनी पत्नी पूजा व दो बच्चों के साथ छजलैट थाना क्षेत्र के निधि गांव में रहता था। वह गांव के ऋषि पाल सिंह के घर में रहकर खेती-किसानी का काम करता था। वह बीते एक मई को नौकरी करने के लिए परिवार के साथ उनके घर में आया था। परिवार में अक्सर दोनों के बीच छोटी-मोटी बातों को लेकर विवाद होता था। लेकिन काले के मालिक दोनों को समझाकर शांत कर देते थे। अक्सर काले अपनी पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक करता था। उसे लगता था कि वह फोन पर दूसरे व्यक्तियों से बात करती है। इस बात को लेकर उसने पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली। बीते 19 मई 2021 को काले गन्ने की कटाई करने के लिए खेत में गया था। प्रतिदिन की तरह पत्नी पूजा सुबह करीब दस बजे खाना लेकर खेत पर पहुंची थी। खाना खाने के बाद पति ने बहाने से पत्नी को गन्ने के खेत के अंदर बुला लिया। इसी दौरान उसने बीच खेत में जाकर पत्नी पूजा का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद गड्ढा खोदकर वहीं पर शव को दबा कर घर चला आया। इस दौरान मालिक ऋषि पाल सिंह ने जब काले से उसकी पत्नी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसके आगरा के एक युवक के साथ अवैध संबंध थे, और वह उसी युवक के साथ भाग गई है। इस पर मालिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करने का दबाव बनाया, लेकिन आरोपित नौकर थाने में सूचना देने के लिए तैयार नहीं था। करीब घटना के 35 दिन बीतने के बाद एक दिन शराब के नशे में काले अपने दो बच्चों को डांट रहा था। इस दौरान वह बच्चों से कह रहा था, कि तुम्हारी मां की तरह तुमको भी मारकर दफना दूंगा। नशे की हालत में कही गई इस बात को मालिक ने सुन लिया। इसके बाद उन्होंने नौकर पर नजर रखना शुरू कर दिया। बातचीत के दौरान ही खेत मालिक को शक हो गया कि नौकर ने पत्नी की हत्या कर शव कहीं दबा दिया है। उन्होंने बुधवार की सुबह छजलैट थाना प्रभारी सुनील कुमार को इस मामले की सूचना दी। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने नौकर काले को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ की। पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज बताया, जिसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए।

गन्ने के खेत में खुदाई कर निकाला गया शव : हत्या के आरोपित काले से पूरी जानकारी मिलने के बाद छजलैट थाना प्रभारी सुनील कुमार आरोपित को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद गन्ने के खेत में खोदाई के बाद शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र करने के साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि आरोपित ने हत्या की बात को कुबूल करते हुए शव को बरामद करा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.