मुरादाबाद में कांग्रेस की काफ‍ियाबाद न्याय पंचायत इकाई का गठन, 64 ने ली पार्टी की सदस्‍यता

harshita's picture

RGA न्यूज़

विभिन्न दलों के 64 लोगो कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई।

जिलाध्यक्ष के सामने 64 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। सदर ब्लाक के न्याय पंचायत काफ़ियाबाद इकाई का गठन भी कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा हाथोंहाथ कर दिया गया। सदर ब्लाक में कांग्रेस नेता फरजान मंसूरी ने कार्यक्रम का आयोजन किया।

मुरादाबाद, जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर के सामने 64 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली। सदर ब्लाक के न्याय पंचायत काफ़ियाबाद इकाई का गठन भी कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा हाथोंहाथ कर दिया। सदर ब्लाक में कांग्रेस नेता फरजान मंसूरी ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान न्याय पंचायत काफ़ियाबाद में विभिन्न दलों के 64 लोगो कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई।

जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर द्वारा तुरंत फूल मालाएं पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल करने की घोषणा की। काफ़ियाबाद न्याय पंचायत इकाई का गठन करते हुए डा. आकिल पाशा को अध्यक्ष खलील सैफ़ी को महासचिव व तहजीब पाशा को सचिव पद पर नियुक्ति कर दी गई। कार्यक्रम में आसिफ, अकरम, आफताब, फैसल, गुफरान समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

बूथ का मजबूती से हो गठन : सम्‍भल में बहुजन समाज पार्टी की बैठक बहजोई मार्ग स्थित लाडम सराय में हुई। मुख्य अतिथि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजकुमार गौतम ने कहा कि मिशन 2022 को पूरा करने के लिये सेक्टर व बूथ का मजबूती से गठन करें। बसपा हमारा बूथ, सबसे मजबूत थीम पर शीघ्र ही बूथ कमेटियों का गठन करेगी। कार्यकर्ताओ की मेहनत से ही बसपा की फिर 2022 में सरकार बनेगी। प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश राजकुमार गौतम व मंडल प्रभारी साजिद अहमद सैफी ने नरेंद्र सिंह को जिला संगठन सचिव और संगम बाबू को जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया। जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सेक्टर कमेटियों के गठन का काम पूरा हो गया है। पदाधिकारी एकजुट होकर शीघ्र ही मजबूत बूथ कमेटियों का गठन कर लें। जिससे विधानसभा चुनाव में हर बूथ पर पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके। बैठक का संचालन रविशंकर भारती ने किया। इस दौरान कुंवर पाल सिंह, वीर सिंह गौतम, सोमपाल सिंह, हाजी शक़ील, विजय सिंह, सुभाष त्यागी,महेश चंद्र सागर, पुष्पेंद्र प्रधान, नईम अंसारी,जमील अहमद,धर्म दत्त, डॉ.नितिन कुमार, मदनलाल, चेतन कुमार बॉबी, अशफाक सैफी, सचिन प्रजापति, इब्राहिम अंसारी, सचिन कुमार, आसिफ कुरेशी, मुकेश शुक्ला, अमान खान, किशोरी लाल आदि मौजूद रहे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.