![Raj Bahadur's picture Raj Bahadur's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-13-1546707786.jpg?itok=_bTDIAhC)
RGANEWS
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में नागपंचमी के मौके पर दो दिन से चल रही कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचे। उन्होंने वहां पहलवानों के दांव-पेंच देखे। जिला कुमार सेतुभान, वीर अभिमन्यु जनार्दन यादव और गोरखपुर केसरी का खिताब जीतने वाले आशुतोष तिवारी को शील्ड, गदा और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पहलवानों की जमकर हौसला आफजाई की।
मशहूर है यहां की कुश्ती
नागपंचमी के मौके पर गोरखनाथ मंदिर की कुश्ती खासी मशहूर है। हर साल होने वाले इस आयोजन के लिए गोरखपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों के पहलवान काफी पहले से तैयारी करते हैं। गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के प्रदेश के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद कुश्ती को लेकर आकर्षण और बढ़ गया है। इस बार वीर अभिमन्यु के लिए 68, गोरखपुर कुमार के लिए 42 और जिला केसरी के लिए 41 पहलवानों ने दांव आजमाया था।
ये रहे मौजूद
बुधवार को प्रतियोगिता के समापन के समारोह में मुख्य रूप से महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो.यू.पी.सिंह, जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष दिनेश सिंह, कबड़डी संघ के अध्यक्ष अरूणेश शाही, कुश्ती संघ के सचिव मायाशंकर शुक्ल, यशभारती जनार्दन सिंह यादव, रणजीत सिंह, लालजी सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।