गोरखपुर में फसल की सर्वाधिक क्षतिपूर्ति पाने वालों में 10 किसान शामिल, डीएम ने किया सम्‍मानित

harshita's picture

RGA न्यूज़

कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी के विजेन्द्र पाण्डियन के हाथों सम्मानित किसान।

जिलाधिकारी ने जिले के अन्य किसानों से अपील की कि वे भी अपनी फसल का बीमा जरूर कराएं जिससे बाढ़ एवं अन्य आपदा में फसल बर्बाद होने पर क्षतिपूर्ति मिल सके। जुलाई महीने के पहले सप्ताह में फसल बीमा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।

गोरखपुर, 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे भारत अमृत महोत्सव के अंतर्गत संचालित फसल बीमा (प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना) सप्ताह के अंतर्गत जिलाधिकारी ने फसल की क्षतिपूर्ति पाने वाले 10 किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इन किसानों ने जागरूकता दिखाते हुए अपनी फसल का बीमा कराया था, जिसके कारण फसल खराब होने पर उन्हें क्षतिपूर्ति मिली।

फसल बीमा जरूर कराएं किसान

जिलाधिकारी ने जिले के अन्य किसानों से अपील की कि वे भी अपनी फसल का बीमा जरूर कराएं, जिससे बाढ़ एवं अन्य आपदा में फसल बर्बाद होने पर क्षतिपूर्ति मिल सके। जुलाई महीने के पहले सप्ताह (एक से सात जुलाई तक) को फसल बीमा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 के अंतर्गत जिले में सर्वाधिक क्षतिपूर्ति पाने वाले 10 किसानों को जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पाण्डियन ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जिले में 48431 किसानों ने बीमा कराया था। इनमें से 1998 किसानों को एक करोड़ 77 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति प्रदान की गई है।

रह

बीमा कंपनी के अधिकारियों को निर्देश

जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की फसल को बाढ़ एवं अन्य आपदा से होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संचालित है। इसमें अधिक से अधिक किसानों को समाहित करते हुए उनकी फसल का बीमा समय से कराया जाना चाहिए। बीमा कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों की फसल का बीमा सुनिश्चित कराया जाए। गांव-गांव बीमा के लिए शिविर लगाया जाए एवं बैंक का भी सहयोग लिया जाए। उन्होंने कहा कि बैंक भी जनहित के इस कार्य में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें और किसानों की फसल का बीमा प्रीमियम समय से काटते हुए भारत सरकार के पोर्टल पर भी अपलोड करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत ङ्क्षसह, उपनिदेशक कृषि संजय ङ्क्षसह, जिला कृषि अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

इन्हें मिला सम्मान

6623 रुपये प्रीमियम देकर तीन लाख 31 हजार 149 रुपये क्षतिपूर्ति पाने वाली पिपरौली की अनारकली। 6352 रुपये प्रीमियम देकर तीन लाख 17 हजार 599 रुपये क्षतिपूर्ति पाने वाले बड़हलगंज के रामसिंगार। 6002 रुपये प्रीमियम देकर तीन लाख 145 रुपये क्षतिपूर्ति पाने वाले बड़हलगंज के ध्रुव नारायण पांडेय। 5936 रुपये प्रीमियम देकर दो लाख 96 हजार 847 रुपये क्षतिपूर्ति पाने वाले ब्रह्मपुर के मुकुंद सिंह। 7760 रुपये प्रीमियम देकर दो लाख दो लाख 95 हजार 508 रुपये क्षतिपूर्ति पाने वाले कैंपियरगंज के हरिशंकर पांडेय। 5500 रुपये प्रीमियम देकर दो लाख 75 हजार 12 रुपये क्षतिपूर्ति पाने वाले बड़हलगंज के केशव प्रसार मिश्र। 5382 रुपये प्रीमियम देकर दो लाख 69 हजार 141 रुपये क्षतिपूर्ति पाने वाले बड़हलगंज के हरेराम। 5277 रुपये प्रीमियम देकर दो लाख 63 हजार 864 रुपये क्षतिपूर्ति पाने वाले बड़हलगंज के राजेश कुमार यादव। 6352 रुपये प्रीमियम देकर दो लाख 55 हजार 889 रुपये क्षतिपूर्ति पाने वाले बड़हलगंज के रामसिंगार और 4564 रुपये प्रीमियम देकर दो लाख 28 हजार 242 रुपये क्षतिपूर्ति पाने वाले बड़हलगंज के शारदा यादव शामिल हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.