गोरखपुर में महिलाओं के साथ लूट की घटनाएं बढ़ीं, बदमाशों ने लूटा नर्स का झोला 

harshita's picture

RGA न्यूज़

गोरखनाथ के पटनिया चौराहा पर रहने वाली अनीता सिंह ड्यूटी से घर लौट रही थी। शांतिवरम लान के पास स्कूटी सवार तीन युवक पहुंचे। 100 मीटर आगे जाने के बाद वह पीछे मुड़ गए। कुछ देर बाद लौटे तो झपट्टा मारकर अनीता के हाथ से झोला छीन लिय

गोरखपुर, बाइक सवार बदमाशों ने गोरखनाथ इलाके में झपट्टा मारकर नर्स का झोला छीन लिया। शोर मचाने परर आसपास के लोग जब तक जुटे बदमाश आंखों से ओझल हो गए। गोरखनाथ पुलिस इलाके में लगे सीसी कैमरा फुटेज की जांच-पड़ताल कर रही है।

गोरखनाथ के पटनिया चौराहा पर रहने वाली अनीता सिंह ड्यूटी से घर लौट रही थी। शांतिवरम लान के पास स्कूटी सवार तीन युवक पहुंचे। 100 मीटर आगे जाने के बाद वह पीछे मुड़ गए। कुछ देर बाद लौटे तो झपट्टा मारकर अनीता के हाथ से झोला छीन लिया। पुलिस को दी तहरीर में अनीता ने लिखा है कि झोला में दो सेट कपड़ा, एक हजार रुपये और मोबाइल फोन था। इसी तरह से रविवार को बाइक सवार बदमाश ने शाहपुर क्षेत्र में एल्युमिनियम फैक्ट्री के पास स्कूटी सवार महिला की चेन छीन ली थी। सहेली से मिलकर मौसेरी बहन के साथ वह घर लौट रही थीं। घटनास्थल के पास मकान में लगे सीसी कैमरे में बाइक सवार बदमाश की तस्वीर कैद हो गई लेकिन वह पकड़ा नहीं गया।एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि सीसी कैमरा फुटेज के जरिए पुलिस बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

लाक चार पहिया वाहन से 5.36 लाख रुपये गायब

गोला थाना क्षेत्र के धुरियापार चीनी मिल चौराहे से लाक चार पहिया वाहन में 5.36 लाख रुपयों से भरा बैग गायब हो गया। पीडि़त ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाने में तहरीर देकर गोरखनाथ थाना क्षेत्र के निवासी इरशाद अहमद ने कहा कि वह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता है। वह कंपनी के रुपये कलेक्सन के लिए चार पहिया वाहन से चालक अरविंद के साथ गाजीपुर व घोसी गया था। कलेक्सन कर वापस गोरखपुर जा रहा था। धुरियापार चीनी मिल चौराहे पर वाहन लाक कर वह चाय पीने चला गया। वापस लौटे वाहन में मौजूद 5.36 लाख रुपये से भरा बैग गायब था। गोला थाने का प्रभार देख रहे एसएसआइ दिग्विजय नारायण राय ने बताया कि मामला संदिग्ध है। छानबीन की जा रही है।

प्राथमिक विद्यालय में चोरी

प्राथमिक विद्यालय बेलवा रायपुर का ताला तोड़कर चोर पंखा और परिसर मेें लगी टोटी उठा ले गए। सुबह प्रधानाध्यापक दुर्गालाल ने गुलरिहा थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं गोला थाना क्षेत्र के बिसरा गांव स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बिसरा खास में विद्यालय का ताला तोड़कर चोर मोटरपंप व चार पंखा चोरी कर ले गए। विद्यालय खुलने पर इसकी जानकारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार भारती को हुई। उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.