![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-firddn_21761850.jpg)
RGA न्यूज़
बाल बुजुर्ग निवासिनी प्रभावती काफी दिनों से बीमार थीं। कुछ दिन पूर्व उनके स्वजन उसे इलाज के लिए चौरीचौरा स्थित निजी नर्सिंग होम में लेकर गए। गुरुवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसे लेकर स्वजन व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया!
गोरखपुर, चौरीचौरा थाने के एक निजी नर्सिंग होम में गुरुवार रात उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। नर्सिंग होम संचालक व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वजन व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। गोरखपुर-देवरिया मार्ग जाम कर दिया। इसे लेकर चौरीचौरा थाना पुलिस ने नर्सिंग होम के संचालक डाक्टर सुधीर कुमार व कर्मचारी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
काफी दिनों से बीमार थी प्रभावती
बाल बुजुर्ग निवासिनी प्रभावती काफी दिनों से बीमार थीं। कुछ दिन पूर्व उनके स्वजन उसे इलाज के लिए चौरीचौरा स्थित निजी नर्सिंग होम में लेकर गए। गुरुवार रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसे लेकर स्वजन व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और नर्सिंग होम के सामने गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। बाद में मौके पर एसपी नार्थ, सीओ चौरीचौरा सहित तीन थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को शांत किया। मृतका के पति विनय गौड़ की तहरीर पर पुलिस ने नर्सिंग होम संचालक डा. सुघीर कुमार व उनके कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
नर्सिंग होम में नहीं हुई मौत
चिकित्सक सुधीर कुमार का कहना है कि मरीज प्रभावती का मौत उनके नर्सिंग होम में नहीं हुई है। कुछ दिन पहले महिला के परिजन उपचार के लिए उनके पास लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने महिला को गोरखपुर ले जाने की सलाह दी थी। गोरखपुर में महिला के उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पीजीआई ले जाने की सलाह दी थी। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी ने कहा कि प्रभावती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद नर्सिंग होम संचालक व कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।