फर्जी कागजात के सहारे कई वर्षों से नौकरी कर रही आंगनबाड़ी सहायिका, सीडीओ ने बैठाई जांच

harshita's picture

RGA न्यूज़

प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

सीडीओ को दिए शिकायती पत्र में जनपद एटा में तैनात लेखपाल शिवाम्मी भारद्वाज ने आरोप लगाया है क‍ि गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली आंगनबाड़ी सहायिका वर्ष 2007 से फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहीं हैं।

मुरादाबाद, जनपद एटा में तैनात लेखपाल ने अमरोहा के गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के एक गांव में तैनात आंगनबाड़ी सहायिका पर फर्जी कागजों के सहारे नौकरी करने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत उसने मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ल से करते हुए जांच कर विभागीय कार्रवाई की मांग की है। इस पर सीडीओ ने डीपीओ को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

सीडीओ को दिए शिकायती पत्र में जनपद एटा में तैनात लेखपाल शिवाम्मी भारद्वाज ने आरोप लगाया है क‍ि गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली आंगनबाड़ी सहायिका वर्ष 2007 से फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहीं हैं। आरोप लगाया है कि सूचना अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी में पता चला है कि जिस विद्यालय की उसने आठवीं पास की टीसी कटवाई है, वह पूरी तरह फर्जी है। उस नाम का कोई स्कूल नहीं है। रहरा थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी गई है। शिकायत के बावजूद विभागीय स्तर पर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पत्र में उसने मामले की जांच कराकर विभागीय कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।

लेखपाल ने सहायिका द्वारा नौकरी पाने के लिए लगाए गए प्रमाण पत्र फर्जी होने के आरोप लगाए हैं। इसकी जांच के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया है। कहा गया है कि वह जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट से अवगत कराएं। अगर आरोप सही हैं तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए।

चंद्रशेखर शुक्ल, सीडीओ

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.