गोरखपुर में दुष्‍कर्म के बाद युवती की हत्या, पहचान मिटाने के लिए चेहरा बुरी तरह किया क्षतिग्रस्‍त

harshita's picture

RGA न्यूज़

ग्रामीणों के अनुसार युवती का चेहरा बांध के पास कूंचा गया है। मौके पर खून भी बिखरा है। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती आसपास के क्षेत्र की हो सकती है। विभिन्न वाट्सएप ग्रुप पर फोटो भेजकर पुलिस शिनाख्त कराने में जुटी है।

गोरखपुर, झंगहा थाना क्षेत्र के उपधौलिया बांध के नीचे 30 वर्षीया युवती की हत्या कर फेंका गया शव मिला। पहचान मिटाने के लिए उसका चेहरा कूंच दिया गया है। वह नीले रंग की पेटीकोट व बादामी रंग का ब्लाउज पहने थी। नीले रंग की साड़ी घटनास्थल से दो किमी दूर राजधानी गांव के पास मिली। उसके पांव में चार नई बिछिया, गले में लाल धागा है। दोनों पांव रंगे हुए हैं। युवती की हत्या दुष्कर्म के बाद किए जाने की आशंका है।

बांध के पास लाकर कूंचा गया युवती का चेहरा

ग्रामीणों के अनुसार युवती का चेहरा बांध के पास कूंचा गया है। मौके पर खून भी बिखरा है। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवती आसपास के क्षेत्र की हो सकती है। विभिन्न वाट्सएप ग्रुप पर फोटो भेजकर पुलिस शिनाख्त कराने में जुटी है। सुबह टहलने गए ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। सीओ चौरीचौरा जगतराम कन्नौजिया भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक युवती की हत्या कहीं और की गई है और शव को बांध के नीचे फेंका गया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र ने बताया कि गांव के चौकीदार महेश की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करकर मामले की जांच की जा रही है। दुष्कर्म की बात पोस्टमार्टम के बाद बताई जा सकती है। शिनाख्त के बाद हत्या का पर्दाफाश आसानी से हो सकेगा।

पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी होगी

एसपी उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि चिकित्सकों का पैनल युवती का पोस्टमार्टम करेगा। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

युवक का अर्धनग्‍न शव मिला, हत्‍या की आशंका

पिपराइच थानाक्षेत्र के चनगही गांव में फरेन नाला के किनारे 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। गला घोंटकर हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

गांव के युवकों ने 40 वर्षीय व्यक्ति का अर्धनग्न शव देखकर डायल 112 पर सूचना दी। एसपी नार्थ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट होगी।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.