![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-crime_scene_21761830_8.jpg)
RGA न्यूज़
मूंढ़ापांड़े के जैतिया गांव निवासी प्रेमपाल का मिला था शव।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र में शनिवार को हाईवे से करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित आम के बाग में शनिवार को युवक का शव मिला था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
मुरादाबाद, मूंढापांडे थाना क्षेत्र में शनिवार को हाईवे से करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित आम के बाग में शनिवार को युवक का शव मिला था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार को मृतक की शिनाख्त पुलिस ने राजमिस्त्री प्रेमपाल के रूप में की। पीएम रिपोर्ट में मुंह दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक के शरीर में चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों की पहचान करने के साथ ही उनसे पूछताछ में जुटी है। लेकिन संदिग्धों के दिए गए बयान से इस मामले में हत्या की गुत्थी उलझ गई है।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के जैतिया गांव निवासी लीलावती के तीन पुत्र हैं। तीनों पुत्र मजदूरी और राजमिस्त्री का काम करते हैं। शनिवार को मूंढापांडे थाना क्षेत्र में हाईवे किराने जो शव मिला था, वह लीलावती के बेटे प्रेमपाल का था। मां ने बताया कि उनका बेटा मझोला थाना क्षेत्र में विकास नगर में किराए का मकान लेकर रहता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। आस-पास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि शनिवार को प्रेमपाल अपने मित्र दिनेश निवासी बंगला गांव थाना नागफनी, चंद्रपाल निवासी लालपुर थाना पटवाई जनपद रामपुर व नौबत सिंह निवासी सूरजपुर थाना पटवाई जनपद रामपुर के साथ गया था। इसके बाद से वह लापता था। परिवार जब गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचा तो शव को दिखाकर शिनाख्त करने के लिए कहा। शव देखते ही मां लीलावती सकते में आ गई और वहीं बैठ गईं मुंह से कोई बोल नहीं निकला, आंखों से आंसू बह निकले। मूंढापांडे थाना प्रभारी नवाब सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।