![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-crime_scene_21761830_9.jpg)
RGA न्यूज़
राहुल पत्नी रेखा को दहेज के लिए परेशान करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा।
जनपद सम्भल के गांव बल्लमपुर निवासी सुनील ने तहरीर में कहा है कि उन्होंने अपनी बहन की शादी वर्ष 2013 में रझैड़ा निवासी राहुल के साथ की थी। शादी के दो साल बाद तक सब कुछ ठीक रह
मुरादाबाद। अमरोहा के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के रझैड़ा गांव में विवाहिता रेखा की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत दो के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। जनपद सम्भल के गांव बल्लमपुर निवासी सुनील ने तहरीर में कहा है कि उन्होंने अपनी बहन की शादी वर्ष 2013 में रझैड़ा निवासी राहुल के साथ की थी। शादी के दो साल बाद तक सब कुछ ठीक रहा। बाद में राहुल पत्नी रेखा को दहेज के लिए परेशान करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगा।
कई बार मारपीट की गई। करीब 25 दिन पहले ही पति राहुल पत्नी रेखा को मायके से लिवाकर लाए थे। रविवार को राहुल ने अपने साथी ओमकार के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पति राहुल को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।