एंबुलेंस से यातायात सिपाही की सीजेएम कोर्ट में हुई पेशी, हादसे में हुई थी चार की मौत

harshita's picture

RGA न्यूज़

दुर्घटना में घायल होने के बाद आरोपित सिपाही का निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज।

डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद आरोपित सिपाही को हिरासत में लेकर सीजेएम कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस एंबुलेंस से ही सिपाही को सीजेएम कोर्ट परिसर में ले गई। कोर्ट में पेशी होने के बाद आरोपित सिपाही को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

मुरादाबाद, मझोला थाना क्षेत्र में यातायात विभाग की अवैध वसूली के कारण एक सप्ताह पहले बरेली-मुरादाबाद हाईवे में पिकअप और बस में टक्कर हुई थी। इसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। इस प्रकरण में मझोला थाना पुलिस ने डॉक्टरों से सलाह लेने के बाद आरोपित सिपाही को हिरासत में लेकर सीजेएम कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस एंबुलेंस से ही सिपाही को सीजेएम कोर्ट परिसर में ले गई। कोर्ट में पेशी होने के बाद आरोपित सिपाही को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

28 जून को मझोला में थाना क्षेत्र के गिन्नौर दी माफी गांव में यातायात विभाग के टीएआइ धर्मेद्र सिंह राठौर अपने पांच साथियों के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पंजाब से मजदूरों को लेकर जा रही एक पिकअप को चेकिंग के लिए रोका था। टीआइ और उनके सहयोगियों पर अवैध वसूली का आरोप लगा था। इस दौरान हिमाचल के बद्दी से मजदूरों को लेकर बरेली जा रही बस को रोकने के प्रयास में बस पलटकर पिकअप से टकरा गई थी। इसमें एक सिपाही सहित चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सिपाही अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद मौके से टीआइ के साथ ही अन्य साथी घायल सिपाही को छोड़कर भाग गए थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा था। वहीं यातायात विभाग की इंटरसेप्टर कार का घायल सिपाही अनिल कुमार को दिल्ली रोड के अस्पताल में भर्ती किया गया था। मझोला थाने में दर्ज किए गए मुकदमे घायल सिपाही को भी आरोपित बनाया गया था। मझोला थाना प्रभारी मुकेश शुक्ल और केस के विवेचक संजय कुमार ने घायल सिपाही की अस्पताल से छुट्टी कराने के बाद सीजेएम कोर्ट में पेश किया। हालांकि, इस दौरान सिपाही चल नहीं पा रहा था, इसलिए कोर्ट के बाहर ही एंबुलेंस को खड़ा करके पेशी कराई गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घायल सिपाही का अब जेल अस्पताल के वार्ड में इलाज किया जाएगा। इस मामले के गायब चल रहे एक सिपाही और एक होमगार्ड को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.