हिंदू कालेज में प्रोफेशनल परीक्षाएं शुरू, तीन ने छोड़ दी परीक्षा

harshita's picture

RGA न्यूज़

हिंदू कालेज में प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं।

हिंदू कालेज में प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। बीएमएस और नर्सिंग के छात्रों की परीक्षाएं कोविड-19 के नियमों के तहत हुई। इसमें इन परीक्षाओं में 370 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें तीन परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे

मुरादाबाद, हिंदू कालेज में प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं। बीएमएस और नर्सिंग के छात्रों की परीक्षाएं कोविड-19 के नियमों के तहत हुई। इसमें इन परीक्षाओं में 370 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें तीन परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। कुल 367 ने दोनों पालियों में परीक्षा दी। परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से निपट गईं। 25 जुलाई तक यह परीक्षाएं संचालित होंगी।

15 जुलाई से विश्वविद्यालय की परीक्षाएं होंगी। प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाओं के होने से कोरोना के नियमों को पालन आगामी परीक्षाओं में कराना आसान होगा। परीक्षार्थियों को सैनिटाइजेशन के बाद ही एंट्री दी गई। परीक्षा प्रभारी एसके रस्तोगी ने बताया परीक्षाएं दोनों पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से हुईं। 

कन्या सुमंगला योजना की खराब प्रगति पर सीडीओ ने जताई नाराजगी :  सम्‍भल में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की खराब प्रगति पर सीडीओ ने नाराजगी जताई तथा संबंधित अधिकारियों को तीन दिनों में तीन हजार आवेदन पत्र कराने के निर्देश दिए है। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री सुमंगला कन्या योजना प्रगति समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें सीडीओ उमेश कुमार त्यागी ने समीक्षा के दौरान खराब प्रगति मिलने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने अपने कार्य क्षेत्र में लाभार्थियों को अधिकाधिक प्रेरित करते हुए अधिक संख्या में आवेदन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के माध्यम से आगामी तीन दिनों में लाभार्थी के आवेदन कराना सुनिश्चित करें। सीडीओ ने समस्त खंड विकास अधिकारी व सचिवों के माध्यम से प्रत्येक गांव से आवेदन कराना सुनिश्चित कराने को कहा है। इस अवसर पर रमेश चंद्र पीडी, बलवंत सिंह उपायुक्त मनरेगा, वीरेंद्र प्रताप सिंह बीएसए, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, बाल परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.