![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_06_2021-muz_21739085_5.jpg)
RGA न्यूज़
गोरखपुर में महिलाओं के साथ लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं से से दहशत का माहौल है।
गोरखपुर में बाइक सवार बदमाशों के निशाने पर महिलाएं हैं। एक सप्ताह में लूट की पांच वारदात कर बदमाशों ने सनसनी फैला दी है। सीसी कैमरे में वारदात कैद होने के बाद भी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश क्राइम ब्रांच व पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
गोरखपुर, बाइक सवार बदमाशों के निशाने पर महिलाएं हैं। एक सप्ताह में लूट की पांच वारदात कर बदमाशों ने सनसनी फैला दी है।सीसी कैमरे में वारदात कैद होने के बाद भी वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश क्राइम ब्रांच व पुलिस की पकड़ से दूर हैं।10 दिन के भीतर शाहपुर, गोरखनाथ, कैंट और सहजनवां क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई वारदात ने पुलिस के चौकसी की भी पोल खोल दी है।
महिलाएं इन दिनों कतई सुरक्षित नहीं हैं। घर से बाहर निकलते ही बाइक सवार झपट्टा मारकर चेन, पर्स और मोबाइल लेकर भाग निकलते हैं। शाहपुर और कैंट इलाके में एक ही दिन सीओ की बहन समेत दो महिलाओं के साथ स्नेचिग की वारदातें हुई। शोर मचाने पर राहगीरों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन हाथ नहीं आए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन की तो सीसी कैमरे में कैद हुई बदमाशों की फुटेज हाथ लगी। लेकिन कुछ मामलों को छोड़ पुलिस अधिकांश मामले में खाली हाथ है।
हाल के दिनों में हुई घटनाएं
तीन जुलाई : शाहपुर के मैत्रीपुरम में पति के साथ स्कूटी से घर जा रही सीओ गोला अंजनी पांडेय की बहन विभा मिश्रा की बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन ली।वह स्कूल से पढ़ाकर घर लौट रही थीं।उनके पति ने बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की लेकिन वह चेकमा देकर फरार हो गए।
तीन जुलाई : शाहपुर के झरना टोला निवासी निशा अपने पति के साथ कन्हैया के साथ बाइक से घर जा रही थीं। पैडलेगंज और मोहद्दीपुर के बीच बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर निशा की चेन छीन ली।संतुलन बिगडऩे की वहज से वह बाइक से गिरकर चोटिल हो गयी।
दो जुलाई : गोरखनाथ के विस्तार नगर में घर के बाहर टहल रही महिला की चेन बाइक सवार बदमाशों ने छीन ली।घटना पास के मकान में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई।मुकदमा दर्ज कर पुलिस फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक सुराग नहीं मिला।
एक जुलाई : गोखनाथ क्षेत्र में स्कूटी सवार बदमाशों ने ड्यूटी से घर लौट रही नर्स का झोला छीन लिया।शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे लेकिन बदमाश फरार हो गए। झोला में मोबाइल, एक हजार रुपये के अलावा कपड़े थे।
27 जून : शाहपुर क्षेत्र में एल्युमिनियम फैक्ट्री के पास बाइक सवार बदमाश ने सहेली के घर से लौट रही स्कूटी सवार महिला की चेन छीन ली। देवरिया की रहने वाली महिला के पिता ने केस दर्ज कराया।सीसी कैमरे में बदमाश की करतूत कैद होने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है।
26 जून : सहजनवां थाना क्षेत्र के भीटी रावत के टोला चकिया में सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान के घर में घुस कर उनकी बहू पर तमंचा सटाकर बदमाश दिनदहाड़े गहने सहित करीब डेढ़ लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।घटना के वक्त घर पर सिर्फ उनकी बहू ही मौजूद थीं।
रमगढ़ताल और कैंट क्षेत्र में चेन स्नेचिंंग करने वाले बदमाश पकड़े गए हैं। शाहपुर, गोरखनाथ और सहजनवां क्षेत्र में वारदात करने वाले बदमाशों की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। स्थानीय पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम छानबीन कर रही है। -