दोस्तों के तंज कसने पर चचेरे भाई ने ली बहन की जान, पांच दिन तक घर में छिपाए रखा शव

harshita's picture

RGA न्यूज़

गोरखपुर में युवक ने अपनी चचेरी बहन की हत्या कर दी। 

गोरखपुर में दोस्तों के तंज कसने पर महिला की हत्या उसके चचेरे भाई ने की थी। पांच दिन तक उसने शव को घर में छिपाए रखा। शव से बदबू उठने पर दोस्त के साथ बोलेरो से ले जाकर अमहिया गांव के सिवान में फेक दिया।

गोरखपुर, दोस्तों के तंज कसने पर ज्योति उर्फ डबली की हत्या उसके चचेरे भाई चंदन सिंह ने की थी। पांच दिन तक उसने शव को घर में छिपाए रखा। शव से बदबू उठने पर दोस्त के साथ बोलेरो से ले जाकर अमहिया गांव के सिवान में फेक दिया। इसके बाद पुलिस ने चंदन सिंह और उसके दोस्त जंगल गौरी नंबर एक के कोठी टोला निवासी मनोज को गिरफ्तार किया। हत्या की कोशिश के मामले में चंदन पहले भी जेल जा चुका है।

पुलिस ने बताया

एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि सोमवार सुबह अमहिया में तरकुलहा रोड पर ट्यूबवेल के पास अज्ञात युवती का शव मिला था। छानबीन में पता चला कि शव अमहिया खास गांव की रहने वाली युवती ज्योति की है।जिसकी शादी 15 साल पहले गोरखनाथ के राजेंद्र नगर मोहल्ले में हुई थी। आठ माह पहले ज्योति के पति ने खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद से वह मायके में थी। उसके दोनों बच्चे अपने बाबा और दादी के पास ही हैं। पिता व भाई की मौत होने की वजह से ज्योति की देखभाल उसका चचेरा भाई चंदन सिंह ही करता 

तीन जुलाई को चंदन शराब पीने भट्टी पर गया। तभी किसी ने डबली के बारे में अपशब्द कह दिया। घर पहुंचने पर उसने डंडे से हमला कर डबली की हत्या कर दी। तीन दिन तक शव को घर में छिपाए रखा। एसपी नार्थ ने बताया कि वर्ष 2007 में चंदन ने अंडे की दुकान पर विवाद होने पर गोली चला दी जिसमें जेल गया था। मंगलवार को दोपहर बाद झंगहा पुलिस ने चंदन सिंह और उसके साथी मनोज काे कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.