![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/27_06_2021-investigation_1_21776763_105641732_5.jpg)
RGA न्यूज़
अपहरण व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
विकास खंड मुरादाबाद की ग्राम पंचायत के राशन डीलर तुफैल अहमद उर्फ लाला व उसके परिवार के तीन सदस्यों के विरुद्ध गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के अपहरण व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
मुरादाबाद, विकास खंड मुरादाबाद की ग्राम पंचायत के राशन डीलर तुफैल अहमद उर्फ लाला व उसके परिवार के तीन सदस्यों के विरुद्ध गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के अपहरण व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
एक जुलाई को तुफैल अहमद अपने घर से बरेली जाने के लिए सुबह 3:30 बजे निकला था। अगले दिन तक घर वापस नहीं लौटा तो उसके पिता ने थाना मझोला में गुमशुदगी दर्ज कराई है। वहीं दूसरी ओर गांव में एक व्यक्ति की पुत्री भी गायब है। लड़की के पिता ने थाना मझोला में अपनी पुत्री को विवाह के लिए अपहृत करने और पूछने पर जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में तुफैल अहमद, उसके पिता नसरुद्दीन, मां जाफरी और भाई निजामुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राशन की दुकान लगातार बंद होने से गांव में कार्डधारक ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।