अमरोहा में ब्‍लॉक प्रमुख चुनाव में सपा और बसपा नहीं उतारेंगी प्रत्याशी

harshita's picture

RGA न्यूज़

जिले में बुधवार तक प्रत्याशी घोषित करेगी भाजपा।

अमरोहा में जिला पंचायत चुनाव के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की नजरें ब्लाक प्रमुख चुनाव पर टिकी हैं। पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित करने को लेकर मंथन चल रहा है। उम्मीद है कि आज सभी छह ब्लाक के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।

मुरादाबाद, अमरोहा में जिला पंचायत चुनाव के बाद अब भारतीय जनता पार्टी की नजरें ब्लाक प्रमुख चुनाव पर टिकी हैं। पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित करने को लेकर मंथन चल रहा है। उम्मीद है कि आज सभी छह ब्लाक के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी ने इस बार पार्टी समर्थित प्रत्याशी उतारने से किनारा कर लिया है। बीते जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में सत्तारुढ़ भाजपा व सपा ने ही जिले में अपने प्रत्याशी उतारे थे। सपा प्रत्याशी सकीना बेगम का नामांकन पत्र निरस्त होने के कारण भाजपा के ललित तंवर निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं। लगभग इसी राह पर अब ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव भी चल रहा है। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा नामांकन व मतदान की तिथि घोषित कर दी गई है।

आठ जुलाई को नामांकन तो 10 जुलाई को मतदान होना है। परंतु अभी तक किसी भी राजनीतिक दल द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि भाजपा द्वारा जिले के सभी छह ब्लाक के लिए प्रत्याशियों की घोषणा करने के लिए पदाधिकारियों में मंथन चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि आज पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। जिसे लेकर तमाम दावेदार अपनी गोटी फिट करने में लगे रहे। मंगलवार को राजनीतिक गलियारों में प्रत्याशियों को लेकर चर्चा होती रही। प्रत्याशी घोषित न होने के कारण दिनभर दावेदारों की धड़कनें बढ़ी रहीं। वहीं इस बार सपा व बसपा द्वारा प्रमुख पद के चुनाव के लिए प्रत्याशी न उतारने का फैसला लिया है। पार्टी से जुड़ा कोई क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनाव लडना चाहता है कि वह बगैर पार्टी के सिंबल के चुनाव लड़ेगा। बता दें कि जिले के छह ब्लाक क्षेत्र में 683 बीडीसी ब्लाक प्रमुखों का चुनाव करेंगे।

ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नाम की सूची पर मंथन चल रहा है। उनके नाम की घोषणा कर दी जाएगी। इस चुनाव को पार्टी गंभीरता से ले रही है। पार्टी द्वारा पूरी तैयारी की जा चुकी है।

डॉ. ऋषिपाल नागर, जिलाध्यक्ष भाजपा।

पार्टी हाईकमान द्वारा ब्लाक प्रमुख चुनाव में प्रत्याशी उतारने के संबंध में कोई दिशा-निर्देश नहीं दिया गया है। यदि पार्टी से जुड़ा कोई बीडीसी सदस्य ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव लड़ना चाहता है तो वह स्वेच्छा से नामांकन करा सकता है।

निर्मोज यादव, जिलाध्यक्ष सपा।

जिला पंचायत चुनाव की तरह ब्लाक प्रमुख चुनाव में भी पार्टी कोई समर्थित प्रत्याशी नहीं उतारेगी। पार्टी हाईकमान से इस संबंध में कोई निर्देश नहीं मिला है। संगठन से जुड़े किसी बीडीसी सदस्य पर चुनाव लड़ने का प्रतिबंध भी नहीं है।

सोमपाल सिंह, जिलाध्यक्ष बसपा।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.