गोरखपुर में ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी का पर्चा फाड़ा, अधिकारी को पीटकर उठा ले सरकारी दस्तावेज

harshita's picture

RGA न्यूज़

गोरखपुर में पुलिस से शिकायत करते समाजवादी पाटी र्के कार्यकर्ता। गोरखपुर के उरुवा ब्लाक प्रमुख पद प्रत्याशी प्रभावती देवी के समर्थकों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर पर्चा फाड़ने व सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी को मारने पीटने का आरोप लगाया है। इस दौरान सरकारी दस्तावेज भी छीन ले गए।

गोरखपुर, उरुवा ब्लाक प्रमुख पद प्रत्याशी प्रभावती देवी के समर्थकों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर पर्चा फाड़ने व सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी को मारने पीटने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि आरोपित मारपीट के बाद तमाम सरकारी दस्तावेज भी छीन ले गए। सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी शकील अख्तर अंसारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध लूट व सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

लूट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी प्रभावती के समर्थक कृपाशंकर उर्फ जुगनू दूबे ने कहा कि प्रभावती देवी ब्लाक परिसर से प्रमुख पद का पर्चा लेकर जा रही थीं। रास्ते में एक अन्य प्रत्याशी के समर्थकों ने उनसे पर्चा छीन लिया। भीतर जाकर उन्होंने सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी को मारापीटा और सरकारी दस्तावेज छीन लिए। बाद में शकील अख्तर अंसारी ने उरुवा पुलिस को दी तहरीर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों पर मारपीट, पर्चा, तीन वोटर लिस्ट, पर्चा बिक्री रजिस्टर छीनने का आरोप लगाया।

 न भी कहा कि मारपीट में उन्हें भी चोट आई है। जुगनू दूबे ने यह भी आरोप लगाया कि प्रभावती से पर्चा छीनने के बाद दूसरे समर्थकों ने ब्लाक परिसर का गेट बंद कर दिया। बाद में उन्होंने इसकी जानकारी सीडीओ व एडीएम को दी। जुगनू ने कहा कि करीब एक बजे एसडीएम व सीओ के पहुंचने के बाद किसी तरह गेट खुला तो प्रभावती को दुबारा पर्चा दिया गया। हालांकि पुलिस पर्चा छीनने की बात से इंकार कर रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने कहा कि कुछ लोगों ने हायक विकास अधिकारी सांख्यिकी से मारपीट की और री कार्य में बाधा डाला है। इसे लेकर मुकदमा दर्ज किया गया।

मेरे विरोध में षडयंत्र रच रहे लोग

प्रत्याशी शांति देवी के ससुर विधायक खजनी संतप्रसाद ने कहा कि लोग उनके विरोध में षडयंत्र रच रहे हैं। प्रभावती ने पर्चा लिया ही नहीं था तो फाड़ कौन देगा। किसी के साथ न तो मारपीट हुई और न ही गेट बंद किया। उनके लोग जो ब्लाक परिसर से करीब 500 मीटर की दूरी पर खड़े उन्हें अलबत्ता पुलिस ने भगाया है। विधायक खजनी ने कहा कि उरुवा में पुलिस उनके विरोधियों के साथ लगी हृुई थी। विधायक ने कहा कि उरुवा आरक्षित सीट है। बावजूद इसके कुछ लोग अपनी मनमानी करना चाहते हैं।

पर्चा फाड़ने की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने किसी की पिटाई नहीं की है। ब्लाक परिसर में कुछ व्यक्तियों ने सरकारी कर्मचारी से मारपीट कर अभिलेख छीन लिए। बाद में कुछ व्यक्ति अनाधिकृत रूप से परिसर में घुसकर व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें बल पूर्वक भगाकर शांति व्यवस्था कायम की है। - अंजनी कुमार पाण्डेय, सीओ गोला।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.