

RGA न्यूज़
दीनानाथ यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में मुख्य आरक्षी हैं। उनकी तैनाती सिद्धार्थनगर जनपद के नौगढ़ थाने में है। दीनानाथ की पत्नी कमलेश देवी बच्चों के साथ गोरखनाथ के सुभाषनगर कालोनी में रहती हैं। सुबह पांच बजे कमलेश घर के बाहर टहल रही थीं।
गोरखपुर, गोरखनाथ के सुभाषनगर कालोनी में सुबह बदमाश ने सिद्धार्थनगर में तैनात मुख्य आरक्षी की पत्नी की चेन लूट ली। शोर मचाने पर आसपास के लोग जब तक जुटे बदमाश पैदल ही भाग निकला। कालोनी में लगे सीसी कैमरे में उसकी करतूत कैद हो गई है। फुटेज की मदद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
बेलघाट थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी दीनानाथ यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में मुख्य आरक्षी हैं। इस समय उनकी तैनाती सिद्धार्थनगर जनपद के नौगढ़ थाने में है। दीनानाथ की पत्नी कमलेश देवी बच्चों के साथ गोरखनाथ के सुभाषनगर कालोनी में रहती हैं। सुबह पांच बजे कमलेश घर के बाहर टहल रही थीं। इसी बीच पीछे से एक युवक आया और झपट्टा मारकर चेन छीन ली। शोर मचाते हुए कमलेश घर की तरफ भागीं। परिवार के साथ ही आसपास के लोग जब तक बाहर निकले, बदमाश भाग निकला। कालोनी के घरों में लगे सीसी कैमरे की फुटेज में बदमाश भागते हुए दिख रहा है। कमलेश ने फुटेज देखकर उसकी शिनाख्त की। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि फुटेज की मदद से गोरखनाथ पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम आरोपित की तलाश कर रही है।
पांच दिन पहले लूटी थी सीओ की बहन की चेन
तीन जुलाई को बाइक सवार बदमाशों ने शाहपुर के बिछिया में रहने वाली सीओ गोला अंजनी पांडेय की बहन विभा पांडेय की चेन लूट ली थी। स्कूल से निकलकर वह पति राजीव मिश्रा के साथ स्कूटी से घर जा रही थीं। सीसी कैमरे में फुटेज कैद होने के बाद भी पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पायी।