मुरादाबाद में गागन नदी पर रेल पुल पार करते समय ट्रेन से कटकर तीन बहनों की मौत

Raj Bahadur's picture

RGANEWS

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के मछरिया रेलवे स्टेशन के पास गागन नदी पर बने रेल पुल को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से तीन बहनों की मौत हो गई। तीनों बहनें कटघर थाना क्षेत्र के ही देवापुर गांव की रहने वाली थीं और ईंधनपुर नगला में सावन के आखिरी सोमवार पर जलाभिषेक करने जा रही थीं।

ट्रेन की चपेट में आने से मरने वाली तीनों बहनें आपस में चचेरी-तहेरी बहनें थी। एक साथ तीनों बहनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कटघर पुलिस और जीआरपी मौके पर पहुंची हुई है। गुस्साए ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पर जाम लगा दिया। पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।

ट्रेन की चपेट में आने से जान गंवाने वाली शीतल (11 साल), शिवानी (6 साल), मानवी (4 साल) कटघर थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव की रहने वाली थीं। सोमवार सुबह तीनों बहनें ईंधनपुर नगला गांव में शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए गागन नदी पर बने रेल पुल से होकर गुजर रही थीं। इसी बीच अचानक सामने से ट्रेन आ गई तीनों बहनों के सामने बचने का कोई रास्ता नहीं था। बारिश के चलते गागन नदी भी उफान पर है। तीनों बहनें ट्रेन से बचने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ी हो गईं और ट्रेन तीनों को रौंदती हुई निकल गईं। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी पाकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। शव देख कर उनका बुरा हाल हो गया। कटघर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ग्रामीणों ने गागन नदी पर पुल बनवाने की मांग को लेकर जाम लगा दिया। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

पुल पर आए दिन होते हैं हादसे

मुरादाबाद- कटघर गागन रेल पुल पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। गर्मियों में गागन नदी सूखी रहती है तो लोग उससे होकर आते-जाते रहते हैं, लेकिन बारिश में गागन नदी में पानी भर जाने से लोगों के आने-जाने का रास्ता बंद हो जाता है। इसके चलते मजबूरन उन्हें रेल पुल से गागन नदी पार करने को मजबूर होना पड़ता है। इसके चलते अक्सर हादसे होते रहते हैं। ग्रामीण लंबे समय से गागन नदी पर वाहनों के लिए पुल बनवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.