![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/20_06_2021-hathkadi_21756256_3.jpg)
RGA न्यूज़
चालक की नौकरी पाते ही आरोपित ने ट्रक कर लिया चोरी।
कंपनी के अधिकारी ने इस मामले में दो जुलाई को मझोला थाने में सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी निशानदेही पर ट्रक और माल भी बरामद कर लिया।
मुरादाबाद, गाजियाबाद से श्रीराम पिस्टन कंपनी का माल से भरा हुआ एक ट्रक 29 जून को चोरी हो गया था। ट्रक दादरी के लिए माल भरकर निकला था,लेकिन बीच रास्ते से गायब हो गया था। कंपनी के अधिकारी ने इस मामले में दो जुलाई को मझोला थाने में सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी निशानदेही पर ट्रक और माल भी बरामद कर लिया।
बीते 29 जून को ट्रक चालक करीब 85 लाख रुपये का सामान भरकर गाजियाबाद से दादरी के लिए चला था। बीच रास्ते ट्रक गायब हो गया था। ट्रक मालिक और कंपनी के कर्मचारियों ने काफी तलाश किया, मगर कोई जानकारी नहीं लग सकी थी। बाद में ट्रक लावारिस हालत में मझोला के गागन इलाके में मिला था। कंपनी के कर्मचारी देवराज द्वारा मझोला थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मझोला थाना प्रभारी मुकेश शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को ट्रक चालक राजू उर्फ असलम निवासी इन्द्रगढी थाना मंसूरी गाजियाबाद और रहीश आलम पुत्र जुम्मा निवासी सोनाली थाना डिडौली जनपद अमरोहा को पकड़ा गया। ट्रक चालक ने चोरी के माल को कबाड़ी रहीश आलम को बेचा था। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।