कटघर थाने के बगल में विरोध के बीच नगर निगम ने ढहाया अवैध ढाबा

harshita's picture

RGA न्यूज़

कटघर थाने के बगल में विरोध के बीच नगर निगम ने ढहाया अवैध ढाबा

मुरादाबाद : हाईवे पर कटघर थाने के बराबर में अवैध रूप से चल रहा एक ढाबा नगर निगम ने ढहा दिया। पुराना ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध रूप से ढाबा चलने की शिकायत नगर निगम को मिल रही थी। शुक्रवार को निगम ने जेसीबी से ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी। जिसका ढाबा स्वामी व परिजनों ने विरोध किया लेकिन, जेसीबी नहीं थमी। कटघर थाना व प्रवर्तन दल की टीम ने विरोध करने वालों को पीछे ढकेल दिया। यह ढाबा कटघर थाने की बगल में संचालित हो रहा था, जिसके लिए जमीन नगर निगम से आवंटित नहीं कराई गई। कई सालों से चल रहे ढाबे में सभी सामान था। नगर निगम को अवैध रूप से संचालित ढाबे की भनक तक नहीं थी। शिकायत के बाद नगर निगम ने ढाबे को गिराकर पुराना ट्रांसपोर्टनगर की जमीन मुक्त कराई। इससे ढाबा संचालक का सामान टूटने से उसका भी काफी नुकसान हुआ है। कर अधीक्षक राजीव लोचन पाठक ने बताया कि पुराना ट्रांसपोर्टनगर की जमीन में यह ढाबा अवैध रूप से चल रहा था, जिसे जेसीबी से गिरा दिया है। इस दौरान राजस्व निरीक्षकों में दीपक कुमार, केशव विश्नोई, सतीश कुमार के अलावा सम्पत्ति विभाग के धीरेंद्र, राजीव मौजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.