![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_06_2021-fir_21739403_1.jpg)
RGA न्यूज़
2021 ब्लाक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान हुए बवाल में खोराबार सहजनवां बेलघाट और उरुवां पुलिस ने 52 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गोरखपुर, ब्लाक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान हुए बवाल में खोराबार, सहजनवां, बेलघाट और उरुवां पुलिस ने 52 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। चरगांवा में हुई तोडफ़ोड़ मारपीट की घटना में किसी ने तहरीर नहीं दी है। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि ब्लाक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान बवाल करने वालों पर कार्रवाई हुई है।
सहजनवां थाना प्रभारी राज प्रकाश सिंह ने 17 नामजद व 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने व सेवन सीएलए एक्ट में केस दर्ज कराया है। बेलघाट थाने के एसएसआइ रामजी गुप्ता ने 13 नामजद और 200 अज्ञात पर केस दर्ज किया है। गुरुवार को हुए पथराव में तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए थे। इसके अलावा खोराबार पुलिस ने पुलिस पर पथराव, हमला करने के मामले में पूर्व ब्लाक प्रमुख, उनके भाई सहित 21 नामजद और 150 पर हत्या की कोशिश, आवागमन बाधित करने, सेवन सीएलए तहत केस दर्ज किया है। उरुवां पुलिस ने सात जुलाई को लूट और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
रामभुआल निषाद, विजय बहादुर यादव मुल्जिम
खोराबार पुलिस ने नामांकन के बाद हुए बवाल के मामले में पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामनगीना साहनी को भी आरोपित बनाया है। गुरुवार को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। पुलिस ने जिन 21 लोगों को नामजद किया है उनमें प्रमुख रूप से शैलेश यादव, रमाकांत यादव, दुर्गेश यादव, सिकंदर यादव, धर्मराज यादव, राजू यादव, दिनेश यादव प्रधान, देवेन्द्र यादव, देवेन्द्र पासवान, जितेन्द्र यादव, मनीष यादव, रामनगीना साहनी, प्रदीप यादव, विपिन यादव, अरविंद यादव उर्फ डॉक्टर, अनूप यादव, चर्चिल अधिकारी, कपिल मुनी यादव, विजय बहादुर यादव, रामभुआल निषाद और जितेन्द्र सिंह का नाम शामिल है
सहजनवां में इन पर मुकदमा
ब्लाक पर हुए बवाल में सहजनवां थानेदार राज प्रकाश सिंह की तहरीर पर श्री प्रकाश शुक्ल, विजय प्रकाश शुक्ल, शाश्वत पांडेय, मनीष पांडेय, श्याम विशाल मिश्रा, राम सागर यादव, बड़कू उपाध्याय, आनंद यादव, मिथिलेश गुप्ता, प्रधान वीरेंद्र निषाद, भूपेंद्र तिवारी, राजेश मिश्रा, दिनेश, विक्की सिंह, उमेश कुमार, अंकित कुमार, अजय पांडेय और रणजीत पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।