![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/15_06_2021-16_04_2021-bareilly_coronavirus_infection_news_21562547_21738875_2.jpg)
RGA न्यूज़
सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 59315 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 58411 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 844 की मौत हो चुकी है। 60 सक्रिय मरीज हैं। बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती एक 80 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली।
गोरखपुर, कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। शुक्रवार को एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। एक मरीज ने कोरोना को मात दे दी। वहीं लगातार दूसरे दिन भी एक मरीज की मौत हो गई। इसने स्वास्थ्य विभाग की ङ्क्षचता बढ़ा दी है।
सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 59315 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 58411 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 844 की मौत हो चुकी है। 60 सक्रिय मरीज हैं। बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती एक 80 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को अंतिम सांस ली।
नमूनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश
कोरोना की रोकथाम के लिए सीएमओ कार्यालय के प्रेरणाश्री सभागार में कोरोना जांच के लिए नमूनों की संख्या बढ़ाने व गुणवत्ता के लिए लैब टेक्नीशियनों को प्रशिक्षण दिया गया। सीएमओ ने नमूनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि अधिक से अधिक जांच कर कोरोना की रोकथाम की जा सके।
इस अवसर पर एसीएमओ डा. ए. चौधरी, डिप्टी सीएमओ डा. एके सिंह, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन बरनवाल, डा. एस. द्विवेदी, लैब टेक्नीशियन आयुष सोनी आदि उपस्थित थे।
14816 लोगों को पहली व 4772 को लगाई गई दूसरी डोज
कोविड टीकाकरण अभियान में 19588 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। 14816 लोगों को पहली व 4772 को दूसरी डोज लगाई गई। बूथों पर भीड़ उमड़ी। हर जगह लंबी लाइन लगी रही। उत्सव व उल्लास का माहौल था। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके पांडेय ने बताया कि टीकाकरण के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं। नियमित वैक्सीन आ रही है। गांवों में जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। सात ब्लाकों को क्लस्टर में बांटकर बूथ बनाए गए हैं। हर जगह बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे थे। सभी को टीका लगाया जा रहा है। इसी क्रम में आर्यनगर स्थित अग्रवाल भवन में बनाए गए बूथ का उद्घाटन उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन ने किया। इस बूथ पर 250 लोगों को टीका लगाया गया। इस अवसर पर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष शशिकांत ङ्क्षसह, दीप अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, शास्वत अग्रवाल, पियूष, संतोष राजभर, अजय जैन, पद्म प्रकाश अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, शिवम पांडेय आदि उपस्थित थे।