मुरादाबाद में पशु व्यापारी से लूट का चौथा आरोपित जीशान गिरफ्तार, नकदी भी बरामद

harshita's picture

RGA न्यूज़

लूटी गई स्कूटी और 1.85 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।

कटघर थाना क्षेत्र में बीते दिनों पशु व्यापारी के तमंचा लगाकर साढ़े दस लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपित जीशान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपित के पास से लूटी गई स्कूटी और 1.85 लाख रुपये की नकदी बरामद की है

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में बीते दिनों पशु व्यापारी के तमंचा लगाकर साढ़े दस लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपित जीशान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपित के पास से लूटी गई स्कूटी और 1.85 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।

कटघर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि बीते चार जुलाई को पल्सर सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी सवार लुटेरों ने बरेली-मुरादाबाद हाईवे में पुराने टोल प्लाजा के पास पशु व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने साढ़े दस लाख रुपये की नकदी, स्कूटी ओर मोबाइल फोन लूट कर भाग गए थे। मूंढापांडे के नरखेड़ा निवासी पशु व्यापारी इमरान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई थी। पुलिस ने लूट के इस मामले में बीते सात जुलाई को पशु व्यापारी इमरान के चचेरे भाई नफीस और दो अन्य आरोप‍ित जाहिदनगर करूला निवासी शाहरुख और फरीद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपित चचेरे भाई नफीस ने ही इमरान से लूट की साजिश रची थी। पुलिस तीनों आरोपितों के पास से छह लाख 14 हजार रुपये की नकदी, तमंचा, कारतूस के साथ एक मोटर साइकिल बरामद की थी। आरोपितों से पूछताछ में उनके सहयोगी मझोला के आजादनगर निवासी आरोपित जीशान का नाम भी सामने आया था। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित जीशान को लूटी गई स्कूटी व शेष रकम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कटघर थाने के अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि जल्द ही अन्य तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.