रेलवे ने बिना मास्क वाले यात्रियों से वसूला 21 सौ रुपये जुर्माना

harshita's picture

RGA न्यूज़

जून में रेलवे ने वसूला था 98 हजार से अधिक जुर्माना।

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद ट्रेनों में सफर करने वाले कुछ यात्रियों ने मास्क पहनना कम कर दिया है। रेल प्रशासन ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया और बिना मास्क पहने यात्रियों से 21 सौ रुपये जुर्माना वसूला। ऐसे यात्र‍ियों को मास्‍क भी उपलब्‍ध कराया गया।

मुरादाबाद, कोरोना संक्रमण कम होने के बाद ट्रेनों में सफर करने वाले कुछ यात्रियों ने मास्क पहनना कम कर दिया है। रेल प्रशासन ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया और बिना मास्क पहने यात्रियों से 21 सौ रुपये जुर्माना वसूला। ऐसे यात्र‍ियों को मास्‍क भी उपलब्‍ध कराया गया। 

तीसरी लहर को लेकर रेल प्रशासन सतर्क है और यात्रियों को भी सतर्क रहने की अपील करने के साथ कोविड के नियम का पालन करने का अनुरोध भी करता है। डीसीआइटी, सीआइटी व टीटीई द्वारा संयुक्त रूप से अवध असम अप व डाउन, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस व स्पेशल ट्रेन में मास्क की चेकिंग ने की। इस दौरान12 यात्री बिना मास्क पहने यात्रा कर रहे थे, उसके पास मास्क तक नहीं था। चेकिंग टीम इन यात्रियों को मास्क उपलब्ध कराया और 21 सौ रुपये जुर्माना की वसूली की। प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि जून में भी मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया था। जिसमें विभिन्न ट्रेनों में बिना मास्क पहने 565 बिना मास्क पहने यात्रा करते हुए यात्री पकड़े थे। जिससे 98500 रुपये जुर्माना की वसूली की थी। कोविड के नियम का पालन करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.