![harshita's picture harshita's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-2585-1622647100.jpg?itok=uOzLfLx7)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/22_06_2021-firddn_21761850_2.jpg)
RGA न्यूज़
वाहनों में तोड़फोड़ करने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा।
चरगांवा ब्लाक की नवनिर्वाचित प्रमुख वंदना सिंह के ससुर लालजी ने शाहपुर थाने में 14 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ लूट बलवा और मारपीट का केस दर्ज कराया। आरोप है कि नामांकन के दौरान आरोपितों ने उनके समर्थकों से मारपीट करने के साथ ही गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।
गोरखपुर, चरगांवा ब्लाक की नवनिर्वाचित प्रमुख वंदना सिंह के ससुर लालजी ने शाहपुर थाने में 14 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ लूट, बलवा और मारपीट का केस दर्ज कराया। आरोप है कि नामांकन के दौरान आरोपितों ने उनके समर्थकों से मारपीट करने के साथ ही गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। शाहपुर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
गेट पर खड़े लोगों ने गाड़ियों पर किया पथराव
खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल रामगढ़ उर्फ रजही निवासी लालजी सिंह ने शाहपुर पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि गुरुवार सुबह 11:30 बजे अपने बहू का प्रमुख पद पर पर्चा दाखिला कराने चरगांवा ब्लाक पर गए थे। गेट पर पहले से खड़े रामाश्रय निषाद ने अपने बेटे मनोज, बृजेश, हरिकेश और सहयोगी विनोद, रंजीत, रामप्रसाद गुप्ता उर्फ रामू, हरिश्चंद्र गौतम, रामनारायण गुप्ता, मनोज निषाद, रामधनी पासवान, सुरेंद्र निषाद, राहुल व 100 लोगों के साथ उनकी गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। समर्थकों की पिटाई करने के साथ ही उनकी सोने की चेन और 15 हजार रुपये लूट लिए। बीच-बचाव करने बेटा रणविजय सिंह पहुंचा तो उसके ऊपर भी हमला कर दिया। काफी चोटें आईं तो इलाज करवाया। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
गैंगस्टर में वांछित 10 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर को कैंट पुलिस ने कूड़ाघाट तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक कैंट सुधीर ङ्क्षसह ने बताया कि सूचना मिली कि कुशीनगर जिले के कसया क्षेत्र स्थित पताया गांव का जुगनू अंसारी कूड़ाघाट तिराहे पर है। घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ कैंट थाने में पशु तस्करी, आर्म्स एक्ट और राजघाट थाने में हत्या की कोशिश करने का केस दर्ज है।