10 लाख से ज्‍यादा लोगों को टीका लगाने वाला पूर्वांचल का पहला जिला बना गोरखपुर

harshita's picture

RGA न्यूज़

महिला जिला अस्पताल में टीका लगवाती महिला। 

कोरोना से बचाव का टीका लगवाने में गोरखपुर के नागरिकों ने काफी जोश दिखाया। पूर्वांचल के जिलों में गोरखपुर नंबर वन पर है। यहां टीका लगवाने वालों की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार करते हुए 10 लाख 18 हजार 651 तक पहुंच गई है।

गोरखपुर, कोरोना से बचाव का टीका लगवाने में गोरखपुर के नागरिकों ने काफी जोश दिखाया। पूर्वांचल के जिलों में गोरखपुर नंबर वन पर है। यहां टीका लगवाने वालों की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार करते हुए 10 लाख 18 हजार 651 तक पहुंच गई है। दूसरा नंबर वाराणसी और तीसरा प्रयागराज का है।

एक जून से टीकाकरण ने पकड़ी थी रफ्तार

16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण ने एक जून से रफ्तार पकड़ी थी। जून के चौथे सप्ताह में शासन ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जिले के सात ब्लाकों में क्लस्टर महाअभियान शुरू किया था। इसका असर यह रहा है कि गांवों में टीका लगवाने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ। हालांकि तकरीबन एक सप्ताह चलने के बाद टीके की कमी के कारण अभियान बीच में ही रोक देना पड़ा। जानकारों का कहना है कि यदि पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्धता रहती तो टीकाकरण का आंकड़ा 12 लाख की संख्या पार कर चुका होता।

यवाओं ने दिखाया जोश

एक मई से 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को टीका लगाने की शुरुआत हुई थी। तबसे अब तक गोरखपुर जिले में पांच लाख से ज्यादा युवाओं को टीका लगाया जा चुका है, यानी कुल टीकाकरण का तकरीबन आधा युवा हैंँ।

पूर्वांचल में यह है टीकाकरण की स्थिति

जिला            लगे टीके

गोरखपुर       1018651

वाराणसी       967884

प्रयागराज      962645

आजमगढ़     734154

जौनपुर         675553

गाजीपुर        571736

सिद्धार्थनगर   535931

मिर्जापुर       535097

बस्ती         504926

नोट - पूर्वांचल के अन्य जिलों में टीकाकरण की संख्या पांच लाख से कम है।

प्रदेश में यह है टीकाकरण की स्थिति

जिला                    लगे टीके

लखनऊ                 1598254

गौतम बुद्ध नगर      1331197

गाजियाबाद            1160907

मेरठ                     1074764

गोरखपुर                1018651

युवाओं ने भी बनाया रिकार्ड

जिला              18-44 वर्ष

गोरखपुर           505527

प्रयागराज         464173

वाराणसी          460800

आजमगढ़        340256

जौनपुर            216015

4.32 लाख महिलाओं ने लगवाया टीका

गोरखपुर में टीका लगवाने वाली महिलाओं की संख्या भी अच्‍छी है। 10 जुलाई तक चार लाख 32 हजार 885 महिलाएं कोरोना से बचाव का टीका लगवा चुकी हैं।

हर बालिग को टीका लगाना ही उद्देश्य

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि कोरोना से बचाव के टीके की कोई कमी नहीं है। हर बालिग को टीका लगाना ही हमारा उद्देश्य है। शुभ संकेत यह हैं कि नागरिकों में जागरूकता बढ़ी है और वह बूथों पर पहुंच रहे हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.