Airtel ने लॉन्च किये 500GB डेटा वाले नये पोस्टपेड प्लान, शुरुआती कीमत है 399 रुपये

Praveen Upadhayay's picture

RGA news

Airtel New Postpaid Plan Airtel के नये पोस्टपेड प्लान को एक्सट्रा डेटा के साथ पेश किया गया है। साथ ही Airtel ने 749 रुपये के फैमिली पोस्टपेड प्लान को बंद कर दिया है। इसके अलावा Airtel ने कुछ प्लान को रिवाइज भी किया है

यह Airtel की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली,। टेलिकॉम कंपनी Airtel ने कॉर्पोरेट और रिटेल यूजर्स के लिए नये पोस्डपेड प्लान लॉन्च किये हैं। इन पोस्टपेड प्लान को एक्सट्रा डेटा के साथ पेश किया गया है। साथ ही Airtel ने 749 रुपये के फैमिली पोस्टपेड प्लान को बंद कर दिया है। इसके अलावा Airtel ने कुछ पुराने प्लान को रिवाइज किया है। आइए जानते हैं इनकी पूरी डिटेल- 

Airtel के नये रिटेल प

  • Airtel का 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान में 40GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। साथ ही Wynk म्यूजिक ऐप, Airtel Xstream App का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
  • Airtel का 499 वाला पोस्टपेड प्लान 75GB डेटा पैक के साथ आता है। बाकी सारे बेनिफिट्स 399 प्लान की तरह ही मिलेंगे।
  • Airtel के 999 रुपये वाले फैमिली प्लान में में 210GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसमें कुल तीन प्लान मिलते हैं। पहले प्लान में 150GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाता है। इसके अलावा अन्य दो प्लान में 30GB डेटा मिलता है। साथ ही एक साल तक Amazon Prime, Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है.
  • Airtel ने 1,599 रुपये का 1+1 फैमिली प्लान लॉन्च किया है. इसमें 500GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही एक साल के लिए Amazon Prime, Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसके अलावा VIP Service, Airtel Secure, Wynk Music App Premium, Airtel Xstream App Premium, Shaw Academy की सुविधा मिलती है।

 Airtel के नये कॉर्पोरेट प्लान 

  • Airtel ने 299 रुपये में एक बेसिक प्लान को लॉन्च किया है, जो 30GB डेटा के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वही 349 रुपये के पोस्टपेड प्लान में 40GB डेटा ऑफर किया जाता है। बाकी सारी सुविधाएं 299 रुपये वाले प्लान की तरह ही हैं।
  • Airtel के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 60GB डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग कि सुविधा मिलती है. यह प्लान Tracemate, Google Workspace, Airtel Call Manager के साथ आता है। इस प्लान में एक साल के लिए Amazon Prime, Disney+ Hotstar VIP, VIP Service, Airtel Secure की सुविधा दी जाती है।
  • Airtel का 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 100GB डेटा की सुविधा मिलती है। जबकि 1,599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 500GB डेटा की सुविधा मिलती 
News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.