

RGA news
POCO F3 GT के लॉन्चिंग इवेंट को ऑफिशियल Youtube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। यह POCO F1 की लॉन्चिंग के बाद इस साल POCO F सीरीज का लॉन्च होने वाला दूसरा स्मार्टफोन है। POCO F3 GT को चीन में लॉन्च Redmi K40 का अपग्रेडेड वर्जन होगा
यह POCO F3 GT की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।
नई दिल्ली। POCO F3 GT Launch : OnePlus Nord 2 को बीते गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया। वही आज POCO F3 GT स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होगी, जिसकी टक्कर OnePlus Nord 2 से मानी जा रही है। फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन के लॉन्चिंग इवेंट को ऑफिशियल Youtube चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा। यह POCO F1 की लॉन्चिंग के बाद इस साल POCO F सीरीज का लॉन्च होने वाला दूसरा स्मार्टफोन है। POCO F3 GT को चीन में लॉन्च Redmi K40 का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है।
Poco F3 GT की संभावित कीमत
Poco F3 GT की कीमत OnePlus Nord 2 की तरह 30,000 रुपये के आसपास हो सकती है। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 29,990 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसा अनुमान है कि POCO F3 GT को दो स्टोरेज ऑप्शन में
OnePlus Nord 2 की कीमत
- 6GB + 128GB - 27,999 रुपये
- 8GB + 128GB - 28,999 रुपये
- 12GB + 256GB - 31,999 रुपये
Poco F3 GT के स्पेसिफिकेशन्स
Poco F3 GT स्मार्टफोन को 6.67 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz है। फोन HDR 10+ सपोर्ट के साथ आएगा। फोन की थिकनेस 8.33mm होगी। इसमें Mediatek Dimensity 1200 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। Poco F3 GT को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 64MP का होगा। इसक