![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज़ दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में 5 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से ऊपर उठने में मदद दी।
उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र बनारस (वाराणसी) के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से बात करते हुए उन्हें ये जानकारी दी। साथ ही जोर दिया कि केंद्र सरकार विकास की दौड़ में पिछड़ने वालों को मुख्यधारा में लाने के लिए संकल्पबद्ध है।
उन्होंने बनारस के कार्यकर्ताओं से कहा कि उनके शहर में अब हर कोई विकास के लिए चल रहे आंदोलन से जुड़ा है। अगले साल जनवरी में बनारस में आयोजित होने वाले अगले प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने शहर के सभी नागरिकों से सहयोग और समर्थन की अपील की।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करने को कहा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बनारस में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को सफल बनाने के लिए जुटने का भी आह्वान किया।