Gold Price: सोने के दाम में पिछले सप्ताह आई इतनी तेजी, चांदी की चमक भी बढ़ी, जानिए क्या रहे रेट

Praveen Upadhayay's picture

 

 

RGAnews

 

Gold Price Weekly Roundup इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पिछले कारोबारी सप्ताह में (26 जुलाई-30 जुलाई के मध्य) सोने के भाव (Gold Price) में कुल 481 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दे

भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है।

नई दिल्ली। सोने एवं चांदी जैसी बहुमूल्य धातुओं का भारत में काफी अधिक महत्व है। शादी-विवाह से लेकर हर तरक के मांगलिक कार्यक्रमों में इसकी जरूरत पड़ती है। इतना ही नहीं निवेश करने वाले भी सोने को काफी अधिक तरजीह देते है। इसकी वजह यह है कि सोने को सेफ एसेट समझा जाता है। इस वजह से जब भी इक्विटी मार्केट में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, तो सोने के दाम (Gold Price) पर भी उसका स्वाभाविक असर देखने को मिलता है। देश में ज्वेलरी इंडस्ट्री में भी सोने की बहुत अधिक खपत होती है। इस वजह से भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है।

Ads by Jagran.TV

सोने के भाव (Gold Rate) में पिछले सप्ताह रही तेजी

इन दोनों बहुमूल्यों धातुओं का महत्व बहुत अधिक होने के कारण इनकी कीमतों में होने वाले बदलाव पर भी निवेशकों की निगाह काफी अधिक रहती है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पिछले कारोबारी सप्ताह में सोने के भाव में कुल 481 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखने को मिली। इसी तरह चांदी की कीमत में भी पिछले एक सप्ताह में कुल 498 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी देखन

आइए देखते हैं पिछले सप्ताह किस तरह रहा सोने के भाव में उतार-चढ़ाव

26 जुलाई, 2021: सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 47,949 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।

27 जुलाई, 2021: मंगलवार को सोने का मूल्य 225 रुपये की टूट के साथ 47,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।

28 जुलाई, 2021: बुधवार को सोने का भाव (Gold Price) 37 रुपये चढ़कर 47,761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गय

29 जुलाई, 2021: गुरुवार को सोने का दाम 597 रुपये के उछाल के साथ 48,358 रुपये प्रति 10 ग्राम का हो गया।

30 जुलाई, 2021: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोना 72 रुपये की तेजी के साथ 48,430 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।

इस तरह पिछले सप्ताह 26 जुलाई से 30 जुलाई, 2021 के मध्य सोने के दाम (Gold Price) में कुल 481 रुपये प्रति किल

चांदी की कीमतों में इस तरह हुआ उतार-चढ़ाव

26 जुलाई, 2021: पिछले हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 67,555 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

27 जुलाई, 2021: मंगलवार को चांदी की कीमत 567 रुपये की टूट के साथ 66,988 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।

28 जुलाई, 2021: बुधवार को चांदी की कीमत 602 रुपये की गिरावट के साथ 66,386 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

29 जुलाई, 2021: गुरुवार को Silver Price 1,495 रुपये की बढ़त के साथ 67,881 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

30 जुलाई, 2021: इसी तरह सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 172 रुपये की तेजी के साथ 68,053 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। 

इस तरह 26 जुलाई से 30 जुलाई के बीच चांदी की कीमत में कुल 498 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.